वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Shringar Gauri Cases) में बुधवार को उस समय दहशत फैल गई जब मंदिर पक्ष के पैरोकार को पाकिस्तान (Pakistan) से धमकी भरी कॉल आई, हालांकि इस मामले में वादी के पति ने वाराणसी पुलिस में FIR दर्ज कराकर दावा किया है कि उसे पाकिस्तान के नंबर वाले एक अज्ञात कॉलर से सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है।
आपको बता दें कि श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले Gyanvapi Shringar Gauri Cases) की सुनवाई गुरुवार से जिला जज की अदालत में शुरू हो गई है। शिकायत मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकाने की FIR दर्ज हुई है। इस पूरे मामले में लक्सा पुलिस स्टेशन अधिकारी (SO), अनिल साहू ने कहा कि हमने सोहन लाल आर्य से शिकायत मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकाने की FIR दर्ज की है। पुलिस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
आर्य ने मीडिया से कहा कि उन्हें पाकिस्तान के एक मोबाइल नंबर से कोई कॉल कर धमका रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलर राजस्थान में उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह ‘सर तन से जुदा’ करने (सिर काटने) की धमकी दे रहा है। साथ ही फोन करने वाला हम पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए गंभीर परिणाम की धमकी दे रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved