जिन्न मेरी गिरफ्त में…जमीन मेें गड़ा धन देख लेता हूं…तांत्रिक ने लिया झांसे में
इंदौर। एक तांत्रिक ने रुपए दस गुना करने का झांसा देकर युवक को ठग लिया। युवक भी 10 गुना रुपए के लालच में अपने दोस्तों के पास से यह कहते हुए रुपए लाया कि वह उन्हें दोगुना रुपए देगा।
किशनगंज पुलिस ने बताया कि अर्जुन पिता सुभाषचंद्र निवासी देवास के साथ ठगी हुई है। दरअसल महू की रायल टाउनशिप में तांत्रिक अजीज खान रहता है। वह अर्जुन को डायमंड कालोनी के चौराहे पर मिला और झांसे में लेते हुए कहने लगा कि जिन्न उसकी गिरफ्त में है, वह जमीन में गड़ा धन भी देख सकता है। अर्जुन उसकी बातों में आ गया और तांत्रिक के कहे अनुसार 10 गुना रुपए के लालच में आकर तांत्रिक को रुपए थमा बैठा। अर्जुन यह रुपए अपने दोस्तों से यह कहकर लेकर आया था कि वह उन्हें उक्त रुपयों के बदले में दोगुना पैसा देगा। बाद में तांत्रिक ने हाथ खड़े कर दिए। इस तांत्रिक के बारे में कहा जा रहा है कि यह कई लोगों को ठग चुका है। पुलिस तांत्रिक की तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच के हाथ आई गैंग
बैंक अधिकारी-कर्मचारी, कंपनी के प्रतिनिधि बनकर फोन पर लोगों से ठगी करने वाली गैंग क्राइम ब्रांच के हाथ में आई है। बताया जा रहा है कि गैंग में अक्षय जिंदल, संतोष सक्सेना, इंद्रेश कुमार, रामकरण, अली अकबर, पवन, सुनीलकुमार, कालाचंद मैत्री, तमनजीतसिंह, संतोष को गिरफ्तार किया है। यह बंगाल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं। आज इस पूरी गैंग का पुलिस औपचारिक खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि यह गैंग लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved