• img-fluid

    25 रुपए की लालच में प्रधानाचार्य कार से उतरी, बीस हजार की लगी चपत

  • March 03, 2022

    भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मानसरोवर के सामने जोन-टू में अज्ञात बदमाश ने प्रधानाचार्य की कार से पर्स चुरा लिया। दरअसल, आरोपी ने उनकी कार के नीचे महज 25 रुपए गिराते हुए कहा था कि आपके पैसे गिर गए है। प्रधानाचार्य जब उक्त पैसे उठाने के लिए उतरी तो मौका मिलते ही आरोपी उनका पर्स चुराकर भाग निकला। बुधावार शाम हुई इस वारदात के बाद थाने पहुंची प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पर्स में मोबाइल, कान की चेन, चाबी, डाक्युमेंट समेत बीस हजार रुपए का सामान था। पुलिस का कहना है कि जिस जगह वारदात हुई वहां आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा।



    प्रधान आरक्षक हेमंत रघुवंशी ने बताया कि अलका शर्मा पति अशोक शर्मा (58) ए-215, शाहपुरा में रहती हैं। वे माध्यमिक विद्यालय, राजभवन में प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम वह दफ्तर से छूटने के बाद एमपी नगर जोन-टू पहुंची थी। उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी की और शॉपिंग करने के लिए निकल गई। वहां से लौटी और कार में बैठी ही थी कि एक युवक आया और कहने लगा कि आपकी कार के नीचे पैसे पड़े हैं। अलका शर्मा कार का गेट खोलकर नीचे उतरी और पैसे उठाने के लिए झुकी। महज 25 रुपए उठाकर वह कार में बैठी तो कार में रखा पर्स नहीं था। इसके बाद वह थाने पहुंची और घटना की शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस तमाम प्रयास कर रही है।

    Share:

    रेरा पंजीयन तो बढ़े मगर मंजूरी में जारी है अभी भी ढिलाई

    Thu Mar 3 , 2022
    भोपाल में सैकड़ों प्रोजेक्ट अटके, जबकि रियल इस्टेट कारोबार में चल रही है तेजी… जटिलताएं और बढ़ा दीं भोपाल। रियल इस्टेट कारोबार में कोरोना काल में जबरदस्त तेजी देखी गई है। इंदौर में ही ढेरों कॉलोनियों से लेकर अन्य प्रोजेक्ट आ गए। लेकिन असल समस्या रेरा से मंजूरी की है। चेयरमैन के रूप में ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved