भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मानसरोवर के सामने जोन-टू में अज्ञात बदमाश ने प्रधानाचार्य की कार से पर्स चुरा लिया। दरअसल, आरोपी ने उनकी कार के नीचे महज 25 रुपए गिराते हुए कहा था कि आपके पैसे गिर गए है। प्रधानाचार्य जब उक्त पैसे उठाने के लिए उतरी तो मौका मिलते ही आरोपी उनका पर्स चुराकर भाग निकला। बुधावार शाम हुई इस वारदात के बाद थाने पहुंची प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पर्स में मोबाइल, कान की चेन, चाबी, डाक्युमेंट समेत बीस हजार रुपए का सामान था। पुलिस का कहना है कि जिस जगह वारदात हुई वहां आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा।
प्रधान आरक्षक हेमंत रघुवंशी ने बताया कि अलका शर्मा पति अशोक शर्मा (58) ए-215, शाहपुरा में रहती हैं। वे माध्यमिक विद्यालय, राजभवन में प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम वह दफ्तर से छूटने के बाद एमपी नगर जोन-टू पहुंची थी। उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी की और शॉपिंग करने के लिए निकल गई। वहां से लौटी और कार में बैठी ही थी कि एक युवक आया और कहने लगा कि आपकी कार के नीचे पैसे पड़े हैं। अलका शर्मा कार का गेट खोलकर नीचे उतरी और पैसे उठाने के लिए झुकी। महज 25 रुपए उठाकर वह कार में बैठी तो कार में रखा पर्स नहीं था। इसके बाद वह थाने पहुंची और घटना की शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस तमाम प्रयास कर रही है।