• img-fluid

    महाकाल की पहली सवारी में ही 1 हजार जवान लगाने पड़ें क्योंकि भीड़ अधिक बढ़ गई है

  • July 08, 2023

    • 300 पुलिसकर्मियों का बल बाहर से आया-4 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    उज्जैन। महाकाल की पहली सवारी के लिए बाहर से पुलिस फोर्स बुलाया है और परसों सोमवार को 4 लाख से अधिक लोग बाहर से आ सकते हैं, जिसके मद्देनजर तैयारियाँ की गई है। पुलिस लाईन के आरआई रणजीतसिंह राणा ने बताया कि शहर के 700 पुलिसकर्मियों सहित बाहर से 300 अतिरिक्त पुलिस जवानों को बुलवाया गया है और परसों दोपहर से उनकी ड्यूटी पूरे सवारी मार्ग पर रहेगी। अभी आम दिनों में ही एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु उज्जैन पहुँच रहे हैं और प्रतिदिन महाकाल मंदिर पर दर्शनों के लिए भीड़ जुट रही है और शनिवार तथा रविवार को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहाँ पहुंच रहे हैं।


    सावन मास शुरू हो चुका है और 10 जुलाई को महाकालेश्वर की पहली सवारी निकलेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहली सवारी में ही इस बार 4 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुट सकती है और इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया जाएगा, क्योंकि आज शनिवार को भी बाहरी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है और कल भी आगमन होगा तथा सवारी वाले दिन अत्यधिक भीड़ का दबाव रहेगा।

    Share:

    नगर निगम की बदहाली के चलते कांग्रेस पार्षदों ने की भिक्षावृत्ति

    Sat Jul 8 , 2023
    महापौर और कमिश्नर के चुप्पी साधे पोस्टर लहराए-भाजपा नेताओं से रुपए मांगकर कहा, नगर निगम को बचाओ उज्जैन। शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं कराने में नगर निगम नाकाम है और इसके विरोध में कांग्रेस के पार्षद भूख हड़ताल कर रहे हैं जो चौथे दिन भ्ी जारी रही। नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved