• img-fluid

    सीजन की पहली बारिश में शहर में कई जगह पानी भर गया, कमल कालोनी और उद्योगपुरी में टीम पहुँची

  • June 28, 2024

    • तराना में सर्वाधिक 2 इंच और उज्जैन शहर में करीब एक इंच बारिश-आगर रोड उद्योगपुरी के कारखानों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान

    उज्जैन। कल शाम तेज बारिश हुई और करीब दो घंटे तक पानी गिरता रहा। इस तेज बारिश ने सूखे से राहत दिलाई है और मौसम भी बदला है तथा पहली बारिश में लोग परेशान हुए तथा कुछ निचली बस्तियों में पानी भर गया। नगर निगम में कई बार फोन की घंटिया बजती रही। जेसीबी के साथ टीम पहुँची और पानी की निकासी कराई गई।



    उज्जैन में हर बार तेज वर्षा होने पर कई जगह गलियों और सड़कों पर पानी भर जाता है तथा हर बार की यही समस्या है। कल शाम को ही बारिश के बाद शहर में कंट्रोल रूम पर दो जगह जल भराव की शिकायत आई, इसमें वार्ड क्रमांक 7 के कमल कॉलोनी क्षेत्र में कल घरों में पानी घुसने लगा था, वहीं आगर रोड की उद्योगपुरी में भी नाले जाम होने के कारण घुटनों तक पानी भर गया था। शिकायत के बाद नगर निगम ने जेसीबी और गैंग को भेजी और पानी की निकासी करवाई, तब जाकर स्थिति ठीक हुई। थोड़ी सी बारिश में इन स्थानों पर पानी भरने लगा है, यदि लगातार बारिश होगी तो शहर में नालों की सफाई की पोल पूरी तरह खुल जाएगी। कल शाम होते ही बदल जोरदार बरसे और मौसम में ठंडक हो गई। कल सबसे अधिक बारिश तराना में 56 मिलीमीटर अर्थात करीब 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, वहीं सबसे कम 8 मिली मीटर वर्षा खाचरौद में दर्ज की गई है। कल हुई बारिश ने पूरे जिले को तरबतर दिया है। कल जिले में औसत 1 इंच वर्षा दर्ज की गई, वहीं अभी तक जिले में करीब 3.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है। अभी मानसून का दबाव बना हुआ है। आने वाले दिनों में और बारिश होगी। उज्जैन शहर की बात की जाए तो यहाँ पर कल शाम को डेढ़ इंच के करीब बारिश हुई है।

    Share:

    उज्जैन में भिक्षावृत्ति कारोबार बढ़ा...इंदौर से अपडाउन कर आने लगे भिखारी

    Fri Jun 28 , 2024
    ट्रेनों और बसों से प्रतिदिन उज्जैन आकर ऑटो और ई रिक्शा से अपने चयनित स्थान पर पहुँचते हैं उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद जहां उज्जैन में सभी तरह के कारोबार में वृद्धि हुई तो इसमें भिक्षावृत्ति का धंधा भी शामिल हो गया। अब स्थिति यह है कि इंदौर के कई भिखारी अपडाउन कर उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved