नई दिल्ली । देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश Foreign direct investment (FDI) इक्विटी प्रवाह (Equity Inflows) 16 प्रतिशत घटकर 43.17 अरब डॉलर $43.17 billion रहा। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) ने अपने आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान देश में एफडीआई इक्विटी प्रवाह (FDI equity inflows) 51.47 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सर्वाधिक 10.25 अरब डॉलर एफडीआई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र (Computer Software-Hardware Sector) में आया ।
वही चालू वित्त वर्ष के शुरूआती नौ महीने के दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 60.34 अरब डॉलर का रहा। इसमें इक्विटी प्रवाह, आय का फिर से निवेश करना और अन्य पूंजी शामिल है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 67.5 अरब डॉलर था।
आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भी इक्विटी प्रवाह घटकर 12 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 21.46 अरब डॉलर था। इस दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 17.94 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 26.16 अरब डॉलर था।
सिंगापुर अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 11.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। वही अमेरिका से इस अवधि के दौरान 7.52 अरब डॉलर, मॉरीशस से 6.58 अरब डॉलर, केमैन आइलैंड्स से 2.74 अरब डॉलर, नीदरलैंड से 2.66 अरब डॉलर और ब्रिटेन से 1.44 अरब डॉलर का निवेश आया। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सर्वाधिक 10.25 अरब डॉलर एफडीआई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved