• img-fluid

    इंदौर के जनप्रतिनिधियों और संगठनों के साथ पहली बैठक में संघ के मालवा के नए प्रांत प्रचारक ने दिए पांच सूत्र

  • June 28, 2024

    नागरिक कत्र्तव्य और परिवार में संस्कारों को महत्व देने पर दिया जोर

    इंदौर। संजीव मालवीय
    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मालवा प्रांत (maalava praant) के नए प्रचारक राममोहन (Ram Mohan) और विभाग प्रचारक वासुदेव पाटीदार (Vasudev Patidar) के साथ कल शहर के सभी जनप्रतिनिधियों और आनुषंगिक संगठनों के जवाबदारों की बैठक हुई। बैठक में प्रांत प्रचारक ने पांच सूत्र देते हुए कहा कि इन्हें अपने जीवन में उतारें और उसका एहसास कराएं।


    जब भी संघ में कोई नया पदाधिकारी आता है तो वह परिचय बैठक आयोजित करता है। इस परिचय बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और संघ के आनुषंगिक संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया जाता है। कल सुदर्शन कार्यालय में इस परिचय बैठक का आयोजन किया गया था। गुरुवार को ही संघ की समन्वय शाखा भी लगती है। संघ में हुए बदलाव के बाद इंदौर में मालवा प्रांत प्रचारक के रूप में राममोहन और विभाग प्रचारक के रूप में वासुदेव पाटीदार की नियुक्ति हुई है। दोनों ही संघ के कई पदों पर काम कर चुके हैं। कल हुई परिचय बैठक में जनप्रतिनिधियों में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, उषा ठाकुर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रण्दिवे और जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा के साथ-साथ दूसरे संगठनों के प्रमुख भी मौजूद रहे। बताया जाता है कि बैठक में प्रांत प्रचारक ने सभी जनप्रतिनिधियों को पांच सूत्रों पर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कुटुंब, स्वदेशी, सामाजिक समरसता, नागरिक कत्र्तव्य और पर्यावरण सुधार को अपने जीवन और आचरण में लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप जनप्रतिनिधि हो और समाज में आप लोगों के माध्यम से ऐसा वातावरण बनना चाहिए कि लोग इन पांच सूत्रों को अपने जीवन में अमल में लाएं। सूत्रों का कहना है कि सभी जनप्रतिनिधियों को लोगों की भावना के अनुरूप काम करने के लिए भी हिदायत दी गई है। इसके पहले सभी से नए प्रचारकों ने परिचय प्राप्त किया।

    अगले साल संघ का शताब्दी वर्ष
    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले साल अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा। इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। पूरे देश में सामाजिक जनजागृति के कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना है। संघ की स्थापना 27 सितम्बर 1925 को हुई थी। फिलहाल इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि संघ अपने शताब्दी वर्ष को लेकर सामाजिक जागरण और अन्य कार्यों को आयोजन का रूप देगा।

    अलग से कार्यक्रम करने की जरूरत नहीं
    सूत्रों के अनुसार संघ की बैठक में यह भी कहा गया कि अलग से कोई कार्यक्रम करने की किसी को कोई आवश्यकता नहीं है। केवल अपने व्यवहार और आचरण में इन बातों को लेकर आएं और आपके क्षेत्र में भी इसकी बात करें। संगठन के प्रमुखों से कहा गया कि सामाजिक समरसता, नागरिक कत्र्र्तव्य और स्वदेशी को लेकर भी माहौल तैयार करें।

    घर में न करें राजनीति और क्रिकेट की बातें
    इसके साथ ही नए प्रचारकों ने हिदायत दी कि अपने घरों में राजनीति और क्रिकेट पर चर्चा न करें। इसके बजाय समाज को लेकर चर्चा की जाए और बच्चों को संस्कार देने पर भी ध्यान दें। नई पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति की भी जानकारी दें। उन्होंने परिवार की एकता पर भी अपनी बात कही।

    Share:

    इंदौर: विश्वविद्यालय की 125 करोड़ की 7 बिल्डिंगों का निर्माण ठेके पर करेगा प्राधिकरण

    Fri Jun 28 , 2024
    तीन फीसदी प्रशासकीय व्यय की राशि डिपॉजिट वर्क के रूप में होगी प्राप्त, पूर्व में भी आरटीओ, सीएम राइज स्कूल सहित कई प्रोजेक्ट कर चुका है प्राधिकरण इंदौर। प्राधिकरण (authority) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की 125 करोड़ रुपए मूल्य (worth Rs 125 crore) की 7 बिल्डिंगों (7 buildings) का निर्माण (construction) करने जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved