डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस से लोगों को कोई दीवाना बनाता है तो वह शिल्पा शेट्टी हैं। शिल्पा के बारे में कहा जाए कि इनकी उम्र जैसे थम सी गई है तो ये गलत नहीं होगा। शिल्पा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ के जरिए भी सुर्खियों में रहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
ये दोनों भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका हाथ से जाने नहीं देते। दोनों का प्यार इतना गहरा है कि सुख और दुख शिल्पा हर परिस्थिति में राज कुंद्रा के साथ खड़ी नजर आती हैं। फैंस हमेशा से ही दोनों की लव स्टोरी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दोनों एक-दूसरे के करीब कैसे आए और कैसे तीर-ए-नजर दिल के पार हुआ।
ये उन दिनों की बात है जब शिल्पा फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी थीं। उनकी फिल्में कई सुपरस्टार्स के साथ रिलीज हो चुकी थीं। उस समय शिल्पा, अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं। धड़कन फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तभी शिल्पा को अक्षय के दूसरे रिश्ते की भनक लग गई। शूटिंग के दौरान ही अभिनेत्री ने खिलाड़ी कुमार से किनारा कर लिया था। लेकिन पहले प्यार की यादें भुलाने में शिल्पा को नौ साल लग गए। टूटा दिल लिए शिल्पा इधर-उधर भटक रही थीं, तब उनके जख्मों पर मरहम लगाया राज कुंद्रा ने।
साल 2007 में शिल्पा ने अमेरिका के एक रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में हिस्सा लिया। अभिनेत्री इस शो की विनर भी बनीं। इसी दौरान लंदन में शिल्पा की मुलाकात राज कुंद्रा से हुई। दोनों की लव स्टोरी एक परफ्यूम की डील के साथ शुरू हुई। राज शिल्पा के नाम से बने एक परफ्यूम के प्रचार में उनकी मदद कर रहे थे। पहली ही मुलाकात में शिल्पा राज के प्यार में ऐसे गिरीं कि उन्हें लगा कि ये शख्स उनका जीवनसाथी बनने के लायक है।
शिल्पा, राज से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन दिनों ये उतना आसान नहीं था। शिल्पा को जब राज की पहली शादी के बारे में पता चला तो उनका दिल धक से हो गया। लेकिन मोहब्बत की आग दोनों तरफ से लगी थी। शिल्पा तो इस बात की भनक भी नहीं थी कि राज अपनी पहली पत्नी से तलाक की बात शुरू कर चुके थे। उन दिनों शिल्पा की फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान शिल्पा ने खुद ही अपने प्यार का इजहार करके सभी को हैरान कर दिया था।
नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को समझने लगे तो तोहफों का लेन-देन भी शुरू हो गया। राज अक्सर शिल्पा को महंगे गिफ्ट देते रहते थे। फिर एक दिन राज कुंद्रा ने अमिताभ बच्चन के बंगले जसला के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक फ्लोर खरीद कर शिल्पा को गिफ्ट कर दिया और इस बात ने तो शिल्पा का दिल जीत लिया।
आखिरकार राज और शिल्पा 22 नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी शिल्पा के दोस्त के खंडाला वाले फार्म हाउस पर हुई। 21 मई 2012 को शिल्पा ने पहले बेटे वियान को जन्म दिया। बाद में सेरोगेसी की मदद से दोनों एक बेटी समीशा के भी माता-पिता बने।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved