• img-fluid

    परिषद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और पार्षदों ने पहली मीटिंग में खंगाली भ्रष्टाचार की फाइलें

  • August 13, 2022

    • अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बताया कि पूर्व में निर्माण कार्य हुआ है चाहे वह दवाई का छिड़काव रोडों का निर्माण दशहरा मैदान, हाट बाजार में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उस पर जांच कराई जाएगी

    औबेदुल्लागंज, भूपेंद्र मेहरा। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बताया कि पूर्व में निर्माण कार्य हुआ है चाहे वह दवाई का छिड़काव रोडो का निर्माण दशहरा मैदान हाट बाजार में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उस पर जांच कराई जाएगी नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी बन गए अब सभी निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों से नगर ओबेदुल्लागंज वासियों की अपेक्षा है कि नगर की ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र हल करें जिससे आम नागरिकों को यह लगे कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद कमाने के लिए नहीं नगर के विकास के लिए आए हैं।



    अतिक्रमण से नगर की सुंदरता खत्म हो गई
    महावीर कॉलोनी अर्जुन नगर हिरानिया के सैकड़ों लोगों की आवाज है कि 2 साल से मच्छर मार दवाई नहीं चढ़ाई नगर में मच्छरों का प्रकोप है इसलिए शीघ्र मच्छर मार दवाई डलवाई जावेद नगर में अतिक्रमण के बढ़ते कारोबार को रोका जावे अतिक्रमण से नगर की सुंदरता खत्म हो गई है नगर पंचायत को स्वच्छता में सुंदरता में नंबर वन बनावे नगर की सड़कों के गड्ढे भरे जावे आवारा मवेशियों की स्थाई समस्या हल हो ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए कारागार उपाय करें लंबी दूरी की बसें औबेदुल्लागंज आए भोपाल से सवारी बैठाए।वार्ड 5 में सड़क गली ठीक हो अतिक्रमण हटाए अध्यक्ष अर्जुन नगर की है अर्जुन नगर की दुर्दशा पर ध्यान देकर स्थानीय कार्य को दशहरा मैदान में हुए भ्रष्टाचार को देखें दशहरे मैदान को सुंदर अच्छा बनाएं बस स्टैंड सुंदर अच्छा बनाने के लिए प्रयास करें साप्ताहिक बाजार बैठकी अच्छी बने बाजार बैठकी की उगाई 2 साल से हो रही है बाजार बैठकी का ठेका 8 से ?10 लाख रुपए में जाता था क्या बाजार बैठकी का राजस्व चोरी उजागर हो साप्ताहिक बाजार बैठकी सड़क निर्माण और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा इसकी गुणवत्ता ठीक हो।नगर पंचायत में 2020 से जून 2022 तक करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ 10 10 5 5एवं 50 ?50000 के बिल वाउचर बने पास हुए भुगतान हुआ इनका पार्षदों की कमेटी बनाकर जांच हो स्वच्छता अभियान पर भारी खर्चा हुआ स्वच्छता अभियान का कागजों पर खर्च हो गया दीवारों पर नारे लिखे गए मगर नगर पंचायत सबसे पीछे रही इसकी जांच हो नगर के नागरिकों मतदाताओं की अपेक्षा है कि नई परिषद नगर को नवीन बनाने का प्रयास करें भ्रष्टाचार हुआ है उसको उजागर करें भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर स्वच्छता का संदेश देवे ऐसी आशा नगर वासियों की है।

    Share:

    शराबी लोगों से करते हैं अभद्रता,रहवासियों ने थाने में फिर ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की

    Sat Aug 13 , 2022
    लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर खड़े किए सवाल विदिशा। शेरपुरा क्षेत्र में गुरूवार देर रात शेरपुरा टीला क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा शराब पीकर उपद्रव करने का मामला सामने आया है। स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए पुलिस द्वारा सहयोग न करने के भी आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को रहवासियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved