शहर के ऑटो रिक्शा चालकों ने नई मिसाल की कायम… 1 हजार से अधिक लोगों का भोजन बनवा रहे हैं
इंदौर। वैसे तो शहर में दानदाताओं (donors) की कमी नहीं है। हालांकि वे भी कोविड केयर सेंटर (covid care center) से लेकर अन्य जगह लगातार दान देने से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen), इंजेक्शन, दवाइयों और खाने की व्यवस्था करवा रहे हैं। लेकिन इस मामले में शहर के उन ऑटो चालकों (auto drivers) ने भी एक नई मिसाल कायम की, जो खुद लगातार आर्थिक संकट का सामना पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण के चलते कर रहे हैं। बावजूद इसके जो भी थोड़ी-बहुत कमाई होती है उसमें से एक हिस्सा एकत्रित कर गरीबों और अन्य जरूरतमंदों को दे रहे हैं और एक हजार भोजन-नाश्ते के पैकेट बनवाकर बांट रहे हैं। पिछले 5-6 दिनों से यह नया अभियान शुरू किया गया है।
एक साल से सबसे ज्यादा मुसीबत छोटे कारोबारियों के अलावा ठेला, गुमटी, ऑटो चलाने वालों ने भुगती है, क्योंकि इनकी आर्थिक हालत पहले से ही खराब है और उसके बाद बार-बार कफ्र्यूू-लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंध के कारण हो गई। अभी भी कम संख्या में ही सवारी मिलती है। अत्यावश्यक काम से बाहर निकलने या अस्पताल अथवा जांच या सिलेंडर जैसी व्यवस्थाओं के लिए ही ऑटो रिक्शा लिए जा रहे हैं, जिसके कारण पहले होने वाली रोजाना की कमाई से आधी से भी कम कमाई अभी हो रही है। बावजूद इसके ऑटो रिक्शा चालक और पथ व्यवसाय करने वाले इन गरीब लोगों ने रोजाना एक हजार जरूरतमंदों को नाश्ता, भोजन के पैकेट पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। पिछले 5 दिनों से यह क्रम लगातार चल रहा है। ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संचालक राजेश बीडकर और अन्य पदाधिकारी अनिल यादव, फिरोज खान ने एक जानकारी में बताया कि शहर के ऑटो रिक्शा चालक एवं पथ व्यवसाय अपनी कमाई का कुछ अंश देकर पिछले 5 दिनों से नंदानगर, वीर सावरकर सामुदायिक भवन में श्री सांवरिया सेठ रसोई के माध्यम से 1000 लोगों का भोजन बना रहे हैं जो निर्धन एवं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले, हॉस्पिटल के बाहर मरीजों के परिजन भोजन प्रसाद पहुंचा रहे हैं जरूरतमंदों तक खाना पहुंचे इसलिए 50 ऑटो रिक्शा चालक प्रतिदिन अपनी सेवाएं शहर की जनता को दे रहे हैं शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी देने वाले निगमकर्मी, यातायात पुलिसकर्मी तक भी चाय-नाश्ता पहुंचाया जा रहा है। निरंतर क्रम में आज पांचवा दिन है। नाश्ते का समय प्रात: 8 से 11 तक एवं भोजन का समय 11 से 2 बजे तक निर्धारित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved