• img-fluid

    महंगाई के दौर में अब आम आदमी की बढ़ेगी जेब खर्ची, थोक महंगाई के सरकारी आंकड़े हुए जारी

  • March 14, 2022

    नई दिल्ली. होली (Holi 2022) भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार इस साल 18 मार्च को मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार होली से पहले ही आम लोगों को पांच बड़े झटके लग चुके हैं. इनमें EPF पर ब्याज दर में कमी, दूध के दाम में इजाफा जैसी चीजें शामिल हैं. इन फैसलों का असर आम लोगों की जेब पर देखने को मिल रहा है. आइए इन फैसलों के बारे में विस्तार से जानते हैंः

    1. EPF पर ब्याज दर में कमी:
    इस महीने की 12 तारीख को EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए पीएफ खाते में जमा रकम पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला किया था. इससे ईपीएफओ के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को झटका लगा. इस फैसले को वित्त मंत्रालय ने अभी मंजूरी नहीं दी है. इससे पिछले वित्त वर्ष में EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को 8.5 फीसदी का ब्याज दिया था.



    2. दूध के दाम बढ़ेः
    इस महीने की शुरुआत दूध के दाम में इजाफे के साथ हुई थी. पहले Amul और उसके बाद Parag एवं Mother Dairy ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की. इस तरह इस महीने से आम लोगों को दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

    3. थोक महंगाई के आंकड़ेः
    सरकार ने सोमवार को फरवरी महीने के थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने होलसेल प्राइस पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई. इससे आम लोगों को झटका लगा है क्योंकि लगातार 11वें महीने होलसेल प्राइस पर आधारित महंगाई बढ़ी है.

    4. सीएनजी के दाम बढ़ेः
    उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे से लेकर एक रुपये तक की वृद्धि देखने को मिली. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम से 50 पैसे बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

    5. कॉमर्शियल एलपीजी हुआ महंगाः
    ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महीने के पहले ही दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफे का ऐलान किया था. कंपनियों ने दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था.

    Share:

    छत्तीसगढ़ में खेली जाएगी इस बार गोबर के बने गुलाल से होली, बाजार में बढ़ी डिमांड

    Mon Mar 14 , 2022
    रायपुर । अब तक आपने फूलों से बने हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) से होली खेली होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस बार होली (Holi) गोबर के बने गुलाल से खेली जाएगी. रायपुर के गौठान में गोबर और सूखे फूलों (cow dung and dried flowers) को मिलाकर हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है. राजधानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved