रीवा। मप्र में सरकार ने इस साल अब तक 13,65,000 युवाओं को रोजगार दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान रीवा में आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर रोजगार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी में 526000 व 16 फरवरी को 504000 लोगों को रोजगार मिला है। 30 मार्च को यानी बुधवार को 335000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मेरिट के आधार पर लोगों को सरकारी नौकरी पुलिस में भर्ती होने का मौका मिल जाता था इस बार मध्यप्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अगर 50 नंबर परीक्षा का होगा तो 50 नंबर भी फिजिकल का होगा। जिससे पुलिस में भर्ती होने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जंगल पहाड़ व अन्य स्थानों में दौड़ कर अपराधियों को पकड़ सकें। उन्होंने कहा कि हर साल प्रदेश सरकार 100000 लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम भी करेगी।
मुख्यमंत्री ने रीवा जिले की सभी लंबित परियोजनाएँ शीघ्र पूरी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा की हवाई पट्टी के विस्तार के लिए केन्द्र सरकार ने राशि मंजूर की है। राज्य सरकार अब इस हवाई पट्टी को विकसित हवाई अड्डा बनाएगी। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में निवेश बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा राजनिवास में बेटी के साथ दुराचार करने वालों के घर को जमींदोज कर दें। प्रदेश में गुंडों को कुचल दिया जाएगा। कलेक्टर और एसपी गुण्डों और बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही में देरी न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर बांध पूरा होने के बाद विन्ध्य क्षेत्र ने सिंचाई सुविधा मिलने पर खेती में अभूतपूर्व प्रगति की है। यहाँ के गेहूँ की मांग पूरे भारत में है। अब विदेशों में भी विन्ध्य का गेहूँ पहुँचाएंगे। खेती के साथ विन्ध्य और मध्यप्रदेश को उद्योग में भी नम्बर वन बनाएंगे। स्व-रोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा स्वनिधि योजना से भी सहायता दी जा रही है। पूरे प्रदेश के साथ रीवा में भी सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जहाँ प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा दी जाएगी। मेरिट सूची में आने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबल योजना को पुन: शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अप्रैल माह से शुरू की जा रही है। जरूरत पड़ी तो बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ-यात्रा कराएंगे। प्रदेश में 21 अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: शुरू की जा रही है। इसमें अब 55 हजार रुपए की विवाह सहायता दी जाएगी। प्रदेश में जलाभिषेक अभियान में जल-संरक्षण के कार्य कराए जाएंगे। रीवा सहित हर जिले में 75 अमृत तालाबों का निर्माण किया जाएगा। देश का पहला राज्य मप्र
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां पर मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में हो सकेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा अध्ययन में अंग्रेजी को किसी भी कीमत पर आड़े नहीं आने दिया जाएगा। इसलिए प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई अपनी मातृभाषा हिंदी में हो सकेगी।