भोपाल: इन दिनों मध्यप्रदेश की आबोहवा चुनावी समर के संकेत दे रही है.यहां 6 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी के बीच है. दोनों पार्टियां और इनके नेता मैदानी रैलियों एवं सभाओं के साथ आभासी दुनिया में भी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे है. सोशल मीडिया पर चुनावी वादों के साथ आरोप-प्रत्यारोप के नारे और पोस्टर चिपकाए जा रहे है. बीजेपी लगातार विपक्षी पार्टी के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे कमलनाथ पर निशाना साध रही है, तो कांग्रेस के आरोपों की तोप का मुंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ है.
सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पोस्टर और नारों के साथ राजनीतिक दल एक-दूसरे की कमियां उजागर कर रहे है. यहां जानते है कि बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए किन योजनाओं का सहारा ले रहे हैं. वहीं एक दूसरे पर लांछन लगाने के लिए कौन से नारे उछाल रहे हैं? बीजेपी जहां कमलनाथ को ‘झूठनाथ’ बता रही है तो कांग्रेस ने सरकार के लिए ‘शिवराज-जंगलराज’ का नारा दिया है.
बीजेपी ने नारे
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वादों पर सवाल उठा रहे है.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने आरोप लगाया है कि युवा को कमाने के लिए शिवराज सरकार ने 18 सालों बाद लांच की सीखो कमाओ योजना. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह भी सही है कि कमाया कैसे जाए, वह सिर्फ इसी सरकार से ही सीखा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved