img-fluid

छेडख़ानी के विवाद में युवक को घर से निकालकर मौत के घाट उतारा

June 27, 2022

बाणगंगा के रेवती में हुई वारदात, हमलावरों में जीजा-साले के नाम आए सामने, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर।  बाणगंगा क्षेत्र (Banganga area) के रेवती (Revathi) में हुई सनसनीखेज वारदात (crime) में एक युवक को घर से बाहर निकालकर जीजा-साले ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई उसकी रिश्तेदार युवती को एक आरोपी (accused) छेड़ता था। इसी का युवक और उसके परिजन ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने वारदात को अंजाम दे दिया।


एसपी धैर्यशील येवले ने बताया कि वारदात बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) के रेवती (Revathi) इलाके में हुई। अमन पिता देवेश प्रजापति की हत्या हुई। अमन के पिता देवेश ने बताया कि कल घर के बाहर आकाश साहू अपने बहनोई राकेश को लेकर आया और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगा। अमन ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसे घर की दहलीज पर ही दोनों ने पीटना शुरू कर दिया और घर में पथराव भी किया। अमन के बचाव में उसके घरवाले आए तो उन्हें भी पीटा। इसके बाद अमन को चाकू मारकर दोनों भाग गए। अमन को इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। एसीपी का कहना है कि अमन की रिश्तेदार एक युवती के साथ आकाश छेडख़ानी करता था। इसी बात का अमन और उसके घरवाले विरोध करते थे। पुलिस (police) ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया है। उधर मानपूर क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट (court) में पेश किया, जहां से उसे जेल (jail)  पहुंचा दिया गया है। शराब के नशे में उसने पत्नी का गला दबा दिया था।

Share:

Birthday Special: जब RD Burman ने पिता पर लगाया था अपनी धुन चुराने का आरोप, मजेदार है बाप-बेटे का ये किस्सा

Mon Jun 27 , 2022
डेस्क। म्यूजिक इंडस्ट्री सिनेमा जगत का एक अहम हिस्सा है, जिसमें कई म्यूजिक डायरेक्टर आए और गए। लेकिन इस इंडस्ट्री में आरडी बर्मन यानी राहुल देव बर्मन सबसे अलग थे, जिन्होने म्यूजिक की दुनिया को एक नई पहचान दी। आज यानी 27 जून को आरडी बर्मन का जन्मदिन है। 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved