भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या लगातार घट रही है – ऐसा सरकारी आंकड़े कह रहे हैं. रविवार को भोपाल में हुई कोर ग्रुप की बैठक (Core group meeting) में जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Corona Active patients) की संख्या में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12 हजार 652 नए मरीज आए, जबकि 13 हजार 890 मरीज स्वस्थ हुए. इस हिसाब से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 87 हजार 179 रह गई है. प्रदेश में रिकवरी रेट 84.2% और मृत्यु दर 1% है. हालांकि संक्रमण के लिहाज से मध्य प्रदेश अभी भी देश में 14वें स्थान पर बना हुआ है.
कहां कितनी पॉजिटिविटी रेट
प्रदेश के 15 जिलों में 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 25% से अधिक है. टीकमगढ़ की 47%, शिवपुरी की 39%, दतिया की 34%, अनूपपुर की 32%, सिंगरौली की 31%, नरसिंहपुर की 31%, सीधी की 31%, कटनी की 30%, ग्वालियर की 29%, निवाड़ी की 27%, सीहोर की 27%, भोपाल की 27%, डिंडोरी की 27%, बैतूल की 26% और मुरैना की 26% पॉजिटिविटी रेट है.
बुरहानपुर की पॉजिटिविटी रेट सबसे कम
कोरोना संक्रमण के मामले में बुरहानपुर जिले की औसत पॉजिटिविटी रेट सबसे कम 3% है. वहीं छिंदवाड़ा की 5%, खंडवा की 6%, भिंड की 10% और अशोकनगर की 11% पॉजिटिविटी रेट है.
ऑक्सीजन की स्थिति
प्रदेश को भारत सरकार की ओर से 589 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिला है, जिसके तहत 1 मई को 456 एमटी, 2 मई को 474 एमटी ऑक्सीजन सप्लाई हुई है. 3 मई को 543 एमटी ऑक्सीजन आने की संभावना है. प्रदेश में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गए हैं, जिनमें से 6 में काम शुरू हो गया है. मई के अंत तक सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू होने का दावा किया गया है. भारत सरकार से 11 और ऑक्सीजन प्लांट की प्रदेश को मंजूरी मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved