भोपाल। मंत्रालय में पिछले महीने कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में सरकार के दो बड़े विभाग कूद गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्य सचिवालय में कर्मचारियों को उनके कक्ष में घुसकर धमकी देने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर नियुक्त जांच अधिकारी जल संसाधन विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार दोनों पक्षों के बयान ले लिए हैं। संभवत: आज वे जीएडी को रिपोर्ट सौंप सकते हैं। इधर फरियादी पक्ष की मांग पर मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी विनोद पाण्डेय ने घटना वाले दिन के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। जिन्हें जांच अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही फरियादियों ने मांग की है कि पुलिस जांच में भी सीसीटीवी फुटेज को शामिल किया जाए। खास बात यह है कि अभी मंत्रालय में कर्मचारियों को धमकी देेने के मामले में अरैरा हिल्स थाना ने कोई वैधानिक कार्रवाई के तथ्य मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी के पास नहीं पहुंचे हैं। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से कार्रवाई के लिए लिखे गए पत्र के जवाब में मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी ने दोनों विभागों को अभी तक इतना बताया है कि वैधानिक कार्रवाई के लिए अरैरा हिल्स पुलिस थाने को लिखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved