इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana Police Station) में पांच फरवरी को हुई लाखों की चोरी (Worth Lakhs) के मामले में पुलिस (Police) ने पकड़ में आए चोर की निशानदेही पर 15 लाख रुपए की सोने चांदी (Gold Silver) की रकम और तीन लाख रुपए नगद बरामद किए हैं, साथ ही चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार सहित चोर के भाई को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल 5 फरवरी को खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर रहने वाले मुर्शिद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, कि जब वह 5 तारीख को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान उनके घर में किसी अज्ञात शख्स द्वारा घर में रखें सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपए चुरा लिए है। इस मामले में DCP अभीनव विश्वकर्मा ने बताया कि मुक़दमा दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी, और पुलिस ने तीस मार्च को चोरी करने वाले आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया था। जो चोरी करने के बाद कई सीसीटीवी में देखा गया था, दो दिन की पूछताछ में उसने दो अन्य लोगों के नाम बताए थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया तो पूरी चोरी का खुलासा हो गया।हिरासत में लिए गए दोनों ही आरोपी जावेद उर्फ पप्पन मुख्य आरोपी अकरम का भाई है, जबकि फिरोज शेख चोरी का सामान खरीदता है। और सुनार का काम करता है, जो रकम को गलाकर बेच देता था। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी गया 170!ग्राम सोना, और चांदी के गहने और तीन लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved