आगर मालवा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात घुरासिया रोड स्थित खेत पर हुई अधेड़ की हत्या के मामले में सोमवार को मृतक के पुत्र ईश्वर सिंह ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राकेश कुमार सगर को आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
मामले में केवल एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली गई है। बाकी के तीन आरोपी खुले घूम रहे हैं जो मेरे व परिवार के साथ कभी भी कोई घटना करित कर सकते हैं। गौरतलब है कि शनिवार रविवार की दरमियानी रात भंवर सिंह राजपूत 55 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई थी। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकेश पिता मानसिंह निवासी ग्राम भ्याना को गिरफ्तार किया था। मामले में सोमवार को मृतक के पुत्र सहित ग्रामीणों ने एसपी को शिकायत की, जिसमे अन्य तीन सहायक आरोपियों के नामों का खुलासा करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक सगर ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, हमारे द्वारा मामले की बारिकी से जांच करवाई जा रही है, इसके लिए एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को अनुसंधान के लिए नियुक्त किया गया है। अब मामले में अनुसंधान के बाद आगे पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved