• img-fluid

    Internet Speed के मामले में पड़ोसी देश भारत से आगे, जानिए वजह

  • March 14, 2021

    नई दिल्ली। टू जी (2G), थ्री जी (3G), फोर जी (4G)और अब आ रहा फाइव जी (5G), लेकिन सवाल यह है कि फोन तो अपग्रेड हो रहे है लेकिन इंटरनेट स्पीड (internet speed)के मामले में भारत (India)की स्थिति अब भी उतनी अच्छी नहीं है। यहां तक कि इंटरनेट स्पीड के मामले में फिलहाल हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी पीछे हैं, जहां इंटरनेट की स्थिति काफी अच्छी है। यह खुलासा अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला (Ookla ) की रिपोर्ट में जिसमें भारत की तुलना में बेहतर या बदतर मोबाइल स्पीड वाले सात पड़ोसी देशों के बारे में बताया गया है।



    हाल ही में ओखला की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने इंटरनेट की स्पीड के मामले में पिछड़ गया। दुनिया भर में भारत 12.41 एमबीपीएस (प्रति सेंकड मेगाबिट) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 131 रैंक है, जनवरी 2021 के लिए स्पीडटेस्ट ग्‍लोबल इंडेक्स के अनुसार 4.76 Mbps की इपलोड स्पीड रही। देखा जाए तो वैश्विक औसत स्पीड जो कि 46.73 एमबीपीएस डाउनलोड है की तुलना में और 12.49 एमबीपीएस अपलोड गति निश्चित तौर पर यह बताती है कि भारत पीछे है।

    अगर स्‍पीड की बात करते तो आज हमारे देश में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां 4G से आगे बढ़कर अब 5G की बात करने लगी हैं। घरेलू ब्रॉडबैंड के लिए फाइबर-बेस्ड पर आधारित कंपनियां तो अब 100Mbps स्पीड देने का दावा कर रही हैं, लेकिन भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए बफरिंग की समस्या आज भी आम है। दुनिया के दूसरे देशों में इंटरनेट यूजर्स के लिए बफरिंग की समस्या न के बराबर ही है, लेकिन हमारे देश में मोबाइल उपभोक्ता 4G नेटवर्क यूज करने के बावजूद अक्सर इंटरनेट में बफरिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।
    अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला अपनी रिपोर्ट में दावा किया है इंटरनेट स्पीड के मामले में श्रीलंका भी भारत से आगे है। श्रीलंका में Q4 2020 में भारत की तुलना में तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड दिखाई। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में औसत डाउनलोड स्पीड 17.36 एमबीपीएस और 8.40 एमबीपीएस अपलोड स्पीड है। यहां तक कि भूटान भी भारत की तुलना में बेहतर स्थिति है क्‍योंकि यहां डाउनलोड स्पीड 15 एमबीपीएस के करीब है।



    हाल ही में अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला (Ookla) ने दुनिया के कई देशों की रैंकिंग लिस्ट तैयार की है। इस सूची में भारत को काफी पीछे स्‍थान स्थान मिला है। अब बात करे कि आखिर किन देशों की तुलना में भारत इस मामले में बेहतर है तो वो भी जान लीजिए। रिपोर्ट के अनुसार इनमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. बांग्लादेश में इंटरनेट स्पीड 10.57 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और 7.19 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड है, जबकि अफगानिस्तान में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कम मोबाइल स्पीड 6.63 एमबीपीएस 3.33 एमबीपीएस अपलोडस्पीड है।

    Share:

    Mermaid Baby Born : जन्म के एक घंटे बाद ही मौत, जानें क्या है मरमेड सिंड्रोम?

    Sun Mar 14 , 2021
    हैदराबाद।यहाँ के पेटलाबुर्ज मैटरनिटी अस्पताल (Petlaburj Maternity Hospital) में हाल ही में एक मरमेड बेबी (Mermaid Baby) पैदा हुआ ,किंतु जन्म के महज़ कुछ समय के अंदर ही उसकी मौत भी हो गई। बताया जा रहा है की ऐसा क्रिटिकल बर्थ डिफेक्ट (Critical Birth Defect) के कारण हुआ है . दरअसल, एक दुर्लभ मरमेड संड्रोम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved