नई दिल्ली। टू जी (2G), थ्री जी (3G), फोर जी (4G)और अब आ रहा फाइव जी (5G), लेकिन सवाल यह है कि फोन तो अपग्रेड हो रहे है लेकिन इंटरनेट स्पीड (internet speed)के मामले में भारत (India)की स्थिति अब भी उतनी अच्छी नहीं है। यहां तक कि इंटरनेट स्पीड के मामले में फिलहाल हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी पीछे हैं, जहां इंटरनेट की स्थिति काफी अच्छी है। यह खुलासा अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला (Ookla ) की रिपोर्ट में जिसमें भारत की तुलना में बेहतर या बदतर मोबाइल स्पीड वाले सात पड़ोसी देशों के बारे में बताया गया है।
अगर स्पीड की बात करते तो आज हमारे देश में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां 4G से आगे बढ़कर अब 5G की बात करने लगी हैं। घरेलू ब्रॉडबैंड के लिए फाइबर-बेस्ड पर आधारित कंपनियां तो अब 100Mbps स्पीड देने का दावा कर रही हैं, लेकिन भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए बफरिंग की समस्या आज भी आम है। दुनिया के दूसरे देशों में इंटरनेट यूजर्स के लिए बफरिंग की समस्या न के बराबर ही है, लेकिन हमारे देश में मोबाइल उपभोक्ता 4G नेटवर्क यूज करने के बावजूद अक्सर इंटरनेट में बफरिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।
अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला अपनी रिपोर्ट में दावा किया है इंटरनेट स्पीड के मामले में श्रीलंका भी भारत से आगे है। श्रीलंका में Q4 2020 में भारत की तुलना में तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड दिखाई। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में औसत डाउनलोड स्पीड 17.36 एमबीपीएस और 8.40 एमबीपीएस अपलोड स्पीड है। यहां तक कि भूटान भी भारत की तुलना में बेहतर स्थिति है क्योंकि यहां डाउनलोड स्पीड 15 एमबीपीएस के करीब है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved