भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच ने तीन नकली पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनने के बाद में रैकी करते थे, बाद में सूने आवासों से नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई शामिल हैं। बदमाश इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए वर्दी लाए थे, बाद में इसका इस्तमाल चोरी में करने लगे।
डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोरोना के जो भी नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, सभी का रूप अलग है, वो ज्यादा तेजी से फैलने वाले दिख रहे हैं। जितने ज्यादा मामले बढ़ेंगे, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। इन बदलती स्थितियों के लिए हर देश को अपने पास एक एक्शन प्लान तैयार रखना होगा। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के समर्थन में कहा कि कोरोना को रोकने का बस यही एक तरीका है कि हर देश अपने यहां ज्यादा से ज्यादा आबादी का टीकाकरण करे, क्योंकि फिलहाल वैक्सीन के अलावा कोरोना को खत्म करने का कोई दूसरा उपाय नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved