img-fluid

राजधानी में बदमाशों ने युवक को अगवा किया, पीटा, आनलाइन रकम ली, पेशाब पिलाया

November 06, 2022

  • पूरी वारदात की वीडियो बनाकर आरोपियों ने वायरल की, गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में बदमाशों ने एक युवक को उठा लिया। पंचशील नगर में स्थित एक सुनसान क्षेत्र में युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया। उससे पांच हजार रुपए की मांग की गई। रकम नहीं मिलने पर आरोपियों ने फरियादी के मोबाइल से जबरन ऑनलाइन पांच हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं अन्य लोगों में दहशत बिठाने की नियत से आरोपियों ने फरियादी की वीडियो बानाई। उसे जान से मारने की धमकी देकर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। बाद में इस वीडियो को वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में लूट, मारपीट, और अश्लील वीडियो बनाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस गिरफ्त में आए दूसरे पक्ष के बदमाशों ने बताया कि फरियादी पक्ष की ओर से पूर्व में उन में से एक युवक के साथ भी इसी प्रकार की वारदात की जा चुकी है। उसका भी वीडियो बनाया गया था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।



टीआई चेन सिंह रघुवंशी के अनुसार राहुल कुशवाह पुत्र दयाराम कुशवाह (21) निवासी पंचशील नगर चौकीदारी करता है। पिछले महीने की 17 तारीख को देर रात 11 बजे वह मोहल्ले में टहल रहा था। तभी आरोपी तिलक कामले,पूरण,निहाल,सचिन,अज्जू तीन बाइकों पर आए। आरोपियों ने उसे घेरा और एकांत में ले गए। वहां उसके साथ में जमकर मारपीट की गई। कहा कि बहुत बदमाशी आती है, आज जान से जाएगा। इससे फरियादी दहशत में आ गया। आरोपियों ने उसे बदनाम करने की नियत से एक अश्लील वीडियो बनाया। वीडियों में आरोपियों ने फरियादी को जबरन पेशाब पीने पर मजबूर किया। इसके बाद में उस पर पांच हजार रुपए देने का दबाव बनाया गया। रकम नहीं होने की बात सुनते ही आरोपियों ने उसे जमकर पीटा, इसके बाद में फरियादी का मोबाइल छीनकर बारकोड स्केन कर एक बदमाश ने अपने खाते में उसके खाते से फोन पे के माध्यम से पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद में आरोपियों ने वारदात की शिकायत न करने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। पिछले दिनों इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद मेें फरियादी ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। फरियादी और आरोपी पक्ष के सभी लोगों पर पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

फरियादी पक्ष ने भी की थी अड़ीबाजी
टीआई ने बताया कि राहुल व साथियों ने पिछले महीने 31 अक्टूबर को राहुल कुशवाह उर्फ बेलकी,रोहित बाली, निखिल सबकाले,वरुण उर्फ तेजी और आकाश ठाकुर ने राहुल के साथ हुई वारदात का बदला लेने के लिए गौतम सेल्के 20 वर्ष को घेर लिया। उसे जबरन सुन्हरी बाग के एक सुनसान क्षेत्र में ले जाया गया। वहां उसके साथ जमकर मारपीट की, उसके कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बनाई गई। उसे भी पेशाब पिलाया गया, रकम की मांग की गई। इस मामले में गौतम की शिकायत पर राहुल व साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Share:

आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाएं

Sun Nov 6 , 2022
राज्यपाल ने स्वास्थ्य शिविर में लोगों से कहा भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आहवान किया है। राज्यपाल अनुसूचित जनजाति में होने वाली अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया को दूर करने के लिये देवास जिले के पुंजापुरा में सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved