img-fluid

राजधानी में विद्युदकर्मी और साथी से चाकू मारकर 15 हजार का सामान लूटा

June 01, 2022

  • एक युवक की उंगली काटी, दहशत बनाने आड़े चाकू मारकर किए एक दर्ज वार

भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन स्थित प्रायवेट बिजली कॉलोनी में तीन बदमाशों ने दो विद्युत कर्मचारियों को कल शाम करीब 6 बजे घेर लिया। आरोपियों ने युवकों के साथ अचानक मारपीट शुरु कर दी। पहले पत्थर मारा, फिर दो बदमाशों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद में एक बदमाश ने एक फरियादी के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया। वह बचा तो आरोपी ने उसके हाथ में वार किया। जिससे उसके एक हाथ की उंगली गंभीर रूप से कट गई। हमलावरों ने दहशत बनाए रखने के लिए फरियादी युवकों की पीठ और कंधों पर आड़ी छुरी से कई वार किए। इसके बाद में दो मोबाइल और पांच हजार की नकदी छीनकर तीनों बदमाश फरार हो गए। मामले में पुलिस ने रात 9:45 बजे शिकायत दर्ज की है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।


पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय बाबूलाल काछी पुत्र कुवरमल काछी प्रायवेट बिजली कॉलोनी का निवासी है। वह एमपीईबी में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का काम करता है। इंडस्ट्रीयल एरिया से पैदल कल शाम को बाबूलाल काछी साथी ओमकार के साथ कॉलोनी की तरफ जा रहे थे। प्रायवेट बिजली कॉलोनी में दाखिल होते ही पेड़ की छाव में तीन युवक उन्हें बैइे दिखाई दिए। आरोपियों ने आवाज लगाकर दोनों को युवकों को रोका और अचानक पीटना शुरु कर दिया। एक युवक ने बाबूलाल के पत्थर से वार किया। बाद में दो युवकों ने बाबूलाल और ओमकार को पीछे से पकड़ लिया। एक आरोपी ने अपने पास रखी छुरी से बाबूलाल के पेट में वार करना चाहा। किसी तरह से वह बचे, आरोपियों ने कहा कि जो कुछ तुम्हारे पास है दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। फरियादी ने विरोध किया तो बदमाश ने एक और वार कर उसको घायल करना चाहा। फरियादी ने वार रोका तो उसके एक हाथ की उंगली बुरी तरह से कट गई। बाद में बदमाश ने दहशत में लाने के लिए आड़ी छुरी से दोनों युवकों पर काई वार किए। इससे घबराए युवकों ने अपने दोनों मोबाइल फोन, पांच हजार की नकदी आरोपियों को दे दी। जिसके बाद में बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद फरियादी थाने पहुंचे। तजदीक के नाम पर पुलिस ने पौने तीन घंटे तक युवकों को छकाया और रात पौने दस बजे मुकदमा कायम किया। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों के एहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

पेट्रोल-डीजल पर केंद्र ने तो राहत दी, अब मप्र सरकार भी कम करे टैक्स

Wed Jun 1 , 2022
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने बताई समस्या की मांग भोपाल। भारत सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद आम उपभोक्ताओं और ट्रांसपोर्टरों को राहत तो मिली है, लेकिन ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने मध्य प्रदेश सरकार से भी यह उम्मीद लगाई है कि वह वैट कम करके राहत प्रदान करे। ट्रक आपरेटर एंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved