img-fluid

राजधानी में नशेडिय़ों ने युवक को घेरकर चाकू से गोद डाला, मौत

October 26, 2022

  • मां की आंखो के सामने बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। पूरे प्रदेश में नशा मुक्ती को लेकर मूहीम चलाई जा रही है। पुलिस हर रोज दर्जनों नशेडिय़ों पर कार्रवाई करने के दावे कर रही है। इसी बीच नशे में धुत युवकों ने कोलार इलाके में दिवाली के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया। चाकू से गोदकर पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय बेटे को बचाने मां ने तमाम प्रयास किए, हालांकि आरोपियों ने एक नहीं सुनी और उसकी आंखो के सामने ही उसके आंख के तारे की जान ले ली।

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है अन्य फ रार हैं
पुलिस के मुताबिक, कान्हा कुं ज फेस-2 निवासी महेश सोनवानी (24) बैनर-पोस्टर लगाने का काम करता था। सोमवार रात घर में दिवाली की पूजा कर मोहल्ले में घूमने निकला था। यहां मोहल्ले में ही रहने वाले पन्नालाल से उसका विवाद हो गया। महेश ने पन्नालाल को उठाकर नाली में पटक दिया। पन्नालाल भागकर घर पहुंचा और बेटों को बुला लाया। महेश अपने घर से कु छ ही दूरी पर था तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया। उन्होंने महेश पर हमला किया तो वह शोर मचाने लगा। बेटे की आवाज सुनकर मां भोजनी बाई बाहर आई तो बेटे को पिटता देखा। वह उसे बचाने दौड़ी और पिता-पुत्रों से बेटे को छोड़ देने की मिन्नतें करने लगी। वह बेटे को चाकू के वार से बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई। हमलावरों ने उसे खींचकर दूर हटाया और उसके सीने में चाकू से कई वार किए। परिजनों के अनुसार 10 से ज्यादा बार चाकू से वार किया गया। मां ने बताया कि मेरे बेटे को 5-6 लोग घेरे हुए थे। मैं दौड़कर उसके ऊपर लेट गई और उसे समेट लिया। उन्होंने मुझे उठाकर झटके से दूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने बेटे के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे सीने में गहरा घाव हो गया। मेरी आंखों के सामने उन्होंने उसकी हत्या कर दी। मैंने मदद के पहले अपने दूसरे बेटे और फि र पड़ोसियों का दरवाजा खटखटाया। इस पर मेरे दोनों बेटे और पड़ोसी दौड़े। उन्हें आता देख बदमाश भाग गए। लोगों ने एंबुलेंस बुलाई, उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने महेश की हत्या के मामले में अभिषेक, आशीष और पन्नालाल के दो बेटों को आरोपी बनाया है। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि विवाद नशे में गाली-गालौज करने को लेकर हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



रंजिश पर से की गई वारदात
महेश की मां ने बताया कि पन्नालाल कोलार थाने में साफ -सफ ाई का काम करता है। पुलिस से जान-पहचान बताकर वह मोहल्ले में अपना रौब दिखाता है। इसी बात को लेकर हफ्ते भर पहले भी पन्नालाल से महेश का विवाद हुआ था। इसकी एफआईआर भी कोलार थाने में पन्नालाल ने दर्ज कराई थी। मामले में महेश को जमानत मिल गई थी। महेश की हत्या से पहले आरोपियों ने मोहल्ले में रहने वाले गोलू गजवे पर भी जानलेवा हमला किया। उन्होंने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया था। गोलू के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने महेश पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। दहशत की वजह से लोग भी मदद के लिए आगे नहीं आए।

Share:

चीतों की क्वॉरंटीन अवधि पूरी हुई, 27 के बाद जगह बदलने की है प्लानिंग

Wed Oct 26 , 2022
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में क्वॉरंटीन अवधि पूरी होने के बाद भी चीतों को बड़े बाड़े में छोडऩे को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई टास्क फोर्स समिति की दो बैठकों में भी इसका निर्णय नहीं हो सका है। शुक्रवार को समिति की दूसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved