img-fluid

राजधानी में सरेराह खाकीधारी का गिरेबां पकड़ा, की झूमाझटकी और धमकाया भी

July 03, 2021

  • पुलिस ने पहले मामला दबाया, वीडियो वायरल हुआ तो 25 घंटे बाद दर्ज की एफआईआर

भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित मिनाल रेसीडेंसी (Minal Residency) के गेट के सामने बने चिकन का किचन नाम के रेस्त्रां संचालक उसके बेटे तथा कर्मचारियों ने एक प्रधान आरक्षक के साथ जमकर झूमाझटकी की। खाकीधारी का गिरेबां तक पकड़ लिया, इतना ही नहीं उसे अंजाम भुगतने की धमकी तक दी। विवाद बडऩे पर थाने के आधा दर्जन से अधिक जवान मौके पर पहुंचे सभी के सामने आरोपी पुलिसकर्मी (Policeman) को धमकाते हुए विवाद करते रहे। चश्मदीदों के अनुसार मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों को थाने लाया गया, यहां खुद पर हुए हमले के बाद भी मामला रफ-दफा कर आरोपियों को छोड़ दिया गया। अगले दिन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे 25 घंटे बाद आला अधिकारियों की फटकार पर अयोध्या नगर पुलिस ने महज एक आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मिनाल गेट नंबर एक के सामने चिकन का किचन नाम का रेस्त्रां है। गुरुवार को रेस्टोरेंट तय समय अवधी के बाद देर रात खुला हुआ था। थाना अयोध्या नगर की डायल 100 में प्रधान आरक्षक राकेश जोशी मौजूद थे। एफआरवी गश्त करती हुई रेस्त्रां के बाहर पहुंची। जहां होटल में काफी भीड़ थी, सड़क में लोग कार पार्क कर चिकन खा रहे थे। जिसे देख प्रधान आरक्षक ने कोरोना गाइड लाइन के चलते होटल संचालक को जल्द दुकान बंद करने की आदेश दिये। इसके बाद में वाहन लेकर आगे गश्त करने चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो दुकान खुली मिली, एक कार बीच सड़क पर पार्क थी। पुलिसकर्मी ने सख्ती से बात करते हुए दुकान बंद करने के आदेश दिए। तब दुकान संचालक पिता पुत्र पुलिस जवान से भिड़ गए। उसके साथ जमकर अभद्रता करते हुए झूमाझटकी की। होटल स्टॉफ ने भी मालिकों का साथ देते हुए पुलिसकर्मी को खदेडऩा चाहा। तब पुलिसकर्मी ने कॉल कर साथियों को बुलाया। इसके बाद भी पिता पुत्र और दुकान का मैनेजर आकाश सोनी राकेश जोशी से झूमाझटकी कर धमकाते रहे। चश्मदीदों ने बताया कि इसके बाद में पुलिस रेस्त्रां संचालक पिता पुत्र और मैनेजर को लेकर थाने पहुंची थी। जहां से देर रात थाना प्रभारी पवन सेन के कहने पर सभी को बिना कोई प्रकरण दर्ज किए छोड़ दिया। पुलिस की इस महरबानी के बाद अयोध्या नगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सूत्रों की माने तो घटना का वीडियो अगले दिन शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी को जमकर फटकारा गया, तब कल देर रात महज एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। जबकि वीडियो में तीन लोग पुलिस से झूमाझटकी करते दिख रहे हैं।

कहानी पुलिस के अनुसार
थाना प्रभारी पवन कुमार सेन के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि मिनाल गेट के पास कोई विवाद हुआ है। पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि रास्ते में एक कार खड़ी हुई थी। उसे रास्ते से हटाने की बात को लेकर एक बाइक चालक विवाद कर रहा था। पुलिस ने दोनों को समझाने के प्रयास किया, तभी पास में मौजूद रेस्टारेंट का कर्मचारी आकाश सोनी वहां पहुंच गया। वह बेवजह ही हेड कांस्टेबल राकेश जोशी से बहस करने लगा। उन्होंने उसे दूर रहने का बोला तो वह झूमाझटकी करने लगा। इसी बीच इलाके में गश्त कर रहे अन्य पुलिस कर्मचारी पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया।

Share:

उपचुनाव से पहले Action में Congress

Sat Jul 3 , 2021
अब कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक करेगी संघर्ष भोपाल। मप्र में कांग्रेस एक्शन में नजर आ रही है। उसने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। वो कोरोना पीडि़तों को मुआवजा दिलाने के लिए घर-घर जाएगी। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved