नई दिल्ली। देश के 14 राज्यों में लोकसभा (Lok Sabha) की 3 और विधानसभा (Legislative Assembly) की 29 सीटों पर उपचुनाव (Bye-election) की जारी मतगणना में हर राज्य में सत्ताधारी पार्टी (ruling party) ने बढ़त बना ली है। असम की 5 सीटों पर भाजपा (BJP) उम्मीदवार आगे थे, जबकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सभी 4 सीटों पर टीएमसी (TMC) उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे। हिमाचल (Himachal) के मंडी क्षेत्र में भाजपा (BJP) प्रत्याशी आगे चल रहे थे, जबकि मेघालय (Meghalaya) और कर्नाटक (Karnataka) की 3-3 सीटों पर भाजपा (BJP) उम्मीदवार और बिहार की 2 सीटों पर भाजपा का एक और राजद का एक उम्मीदवार बढ़त बनाए हुआ था। राजस्थान की दोनों सीटों पर कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार आगे थे, जबकि हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम (Haryana, Maharashtra, Mizoram) में भाजपा और तेलंगाना (Telangana) में चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) की पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बाद यह पहला बड़ा चुनाव था, जिसमें भाजपा को मिल रहे समर्थन के बाद किसान आंदोलन बेअसर साबित होता नजर आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved