img-fluid

बूथ विस्तार की बैठक में सांसद के सामने पूर्व सभापति से भिड़े भाजपाई

January 13, 2022

  • कार्यकर्ताओं को सम्मान न मिलने और विनोबा नगर में काम नहीं करने का आरोप लगाया

इंदौर। बूथ विस्तारक योजना (booth expansion plan) के तहत वार्ड क्रमांक 42 की बैठक में क्षेत्र के पार्षद और पूर्व सभापति नरूका (Chairman Naruka) तथा भाजपाई आपस में भिड़ लिए। सांसद की मौजूदगी में दोनों में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुईं। बाद में दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।


कल शाम साकेत क्लब (Saket Club) में नरूका ने ही यह बैठक रखी थी, जिसमें वार्ड के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक शुरू होते ही वार्ड के विकास को लेकर बात होने लगी। नरूका ने काम गिनाए तो विनोबा नगर (Vinoba Nagar) में रहने वाले विजय वर्मा (Vijay Verma) और पुराने कार्यकर्ताओं ने नरूका से कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं को भूला जा रहा है और नए को महत्व दिया जा रहा है। 5 साल में विनोबा नगर में कोई काम नहीं हुए। काम बताओ तो 181 पर शिकायत करके काम करवाने की बात कही जाती है। इस पर नरूका नाराज हो गए और दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हो गईं। सांसद लालवानी (MP Lalwani) भी चुपचाप दोनों के बीच की लड़ाई देखते रहे।

Share:

कुंबलांगी देश का पहला सैनेटरी नैपकिन मुक्त गांव होगा, महिलाओं को बांटे 5000 विशेष मैनस्ट्रुअल कप

Thu Jan 13 , 2022
नई दिल्ली। केरल देश में साक्षरता समेत कई मामलों में अगुआई करता है। राज्य के एर्नाकुलम जिले में अब नए शुरुआत हुई है। जिले का कुंबलांगी गांव देश का पहला सैनेटरी नैपकिन मुक्त गांव बनेगा। गांव में 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 5000 विशेष मैनस्ट्रुअल कप बांटे गए। हैं। इनका मासिक धर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved