कांग्रेस ने लगाया निगम कर्मचारियों से काम करवाने का आरोप
इंदौर। भाजपा (BJP) की बैठक में मंडल अध्यक्ष के साथ एक निगमकर्मी (Nigam Worker) के शामिल होने के मामले में 4 नंबर के कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने हो गए। कांग्रेस जहां निगमकर्मियों से चुनाव में काम करवाने का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि निगमकर्मी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा था।
मामला एक सप्ताह पुराना है, जब क्षेत्र क्रमांक 4 के वार्ड 85 में हुई एक बैठक में हवा बंगाला झोन के उद्यान विभाग में कार्यरत निगमकर्मी मनोज मिश्रा पहुंच गया। वह बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश कुकरेजा और वर्तमान अध्यक्ष शानू शर्मा के साथ फोटो में बैठा दिख रहा है। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति ली और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर निगमकर्मियों से काम करवाने का आरोप भी लगा दिया। हालांकि इस मामले में निगम के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए। वहीं मंडल अध्यक्ष शर्मा का कहना था कि हम जहां बैठे थे वहां आई माता मंदिर है और वह किसी परिचित के साथ आया होगा। चर्चा करते हुए किसी ने उसका फोटो खींचकर वायरल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि वह भाजपा की मीटिंग में चर्चा कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद सर्वेश तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा को चुनाव जीतने में संशय है, इसलिए अब निगमकर्मियों को भी प्रचार में लगा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved