भोपाल। भारतीय खेल प्राधिकरण Sports Authority of India) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र भोपाल से जूडो खेल में प्रशिक्षण (training in judo sport) प्राप्त कर रहे खिलाड़ी नंदनी वत्स (70 किग्रा) ने बालिका वर्ग में और अनिल (90 किग्रा) ने बालक वर्ग में, एशिया ओसेनिया केडेट प्रतियोगिता 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किये हैं। प्रतियोगिता का आयोजन बेरुत, लेबनन में दो दिसम्बर से आरंभ होकर तीन दिसंबर तक चला है।
[relpsot]
इस प्रतियोगिता के संबंध में साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, भोपाल के निदेशक सत्यजित सांकृत ने बताया कि कैडेट वर्ग में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, भोपाल के कुल चार खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें से दो खिलाड़ी (नंदनी वत्स एवं अनिल) को कांस्य पदक प्राप्त हुए और दो खिलाड़ी (हिमांशी और तनिष) पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 देशों के 133 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें 81 बालक और 52 बालिका थे।
साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र,भोपाल के निदेशक सत्यजित सांकृत ने सभी खिलाड़ियोंं एवं प्रशिक्षकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि यह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, अभी आगे और गति के साथ मेहनत करना है जिससे कि परिणाम आज से भी बेहतर आ सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved