img-fluid

ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में बिजली कंपनी के गुंडों ने बकायादार को डंडे से पीटा

October 24, 2021

  • घर से घसीटकर बाहर लाए, बंदूक के बट से मारा

भोपाल। बिजली के खंभे पर चढऩे, खाट पर सोने और लोगों के पैरों में लौटने की नौटंकी करने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) के क्षेत्र में बिजली कंपनियों के कथित गुंडों द्वारा बकायादार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्वालियर के मुरार इलाके में बिजली बिल (Electricity Bill) की वसूली डंडे के बल पर हो रही है। बिजली कंपनी की टीम बकाएदारों के बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काटने पहुंची। कनेक्शन काटने पर एक बकाएदार का टीम से विवाद हो गया। बिजली अधिकारियों के कहने पर कर्मचारी उसे घर से घसीटते हुए बाहर लेकर आए। पहले तो उसे डंडों से पिटवाया फिर बंदूक के बट से पीटा गया। उसकी पीठ पर डंडे के निशान भी उभर आए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की गई है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें बिजली कर्मचारी बकायादार के साथ गुंडों की तरह मारपीट कर रहे हैं। आर्मी से मिली-जुलती ड्रेस पहने बिजली कंपनी के सुरक्षाकर्मी मारपीट कर रहे हैं।



मारपीट के बाद बकाएदार स्थानीय लोगों के साथ मुरार थाने पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बिजली कंपनी की ओर से भी शिकायत की गई है। उन्होंने भी कर्मचारियों को घेरकर हमला करने की बात कही है। दो दिन पहले भी यहां बिजली कर्मचारियों से मारपीट हुई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। मुरार के त्यागी नगर निवासी सुनील शर्मा का बिजली के बिल का 45 हजार रुपए बकाया है। बिजली कंपनी की टीम बिजली का कनेक्शन काटने पहुंची थी। कनेक्शन काटने पर सुनील से उनका विवाद हो गया। पहले तो काफी देर उनमें बहस होती रही। बाद में बहसबाजी मारपीट में बदल गई। स्थानीय लोगों और बिजली कंपनी के सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। बिजली कंपनी अपने सुरक्षा बल के साथ थी, इसलिए वह भारी पड़ी।

अधिकारियों के कहने पर घसीटा
सुनील ने आरोप लगाया कि एसई गौतम कुमार के कहने पर 4 कर्मचारी उसे घर से घसीटते हुए बाहर लेकर आए। पहले तो उसे डंडों से पिटवाया। इसके बाद उनके साथ जो सिक्युरिटी गार्ड के लोग थे, उन्होंने बंदूक के बट से पीटा। उसे पिटता देखकर उसकी मां उसे बचाने आई तो उसे भी पीटा। उनका सिर पकड़कर दीवार पर दे मारा। इसके बाद उसकी बहन बचाने आई तो उसे भी नहीं छोड़ा।

वसूली के लिए आर्मी के रिटायर्ड जवान
ग्वालियर-चंबल में बिजली बिल न देने की वजह से पहले भी विवाद होते रहे हैं। इससे निपटने के लिए कंपनी ने आर्मी के रिटायर्ड जवानों को भर्ती किया है। इसलिए वे आर्मी से मिलती-जुलती ड्रेस पहनते हैं।

दोनों पक्षों पर केस दर्ज
इस मामले में एएसपी राजेश डंडौतिया का कहना है कि बिजली वालों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। इस पर एई सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरी तरफ से बिजली वालों की शिकायत पर भी शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया है।

Share:

विधवा महिला से लिव इन पार्टनर ने 44 महीने दुष्कर्म किया और शादी से इनकार कर दिया

Sun Oct 24 , 2021
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार की एफआईआर दर्ज की, आरोपी फरार भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली विधवा महिला मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के संपर्क में आ गई। वह छोटे-मोटे कामों में उसकी मदद किया करता था। इसी बीच दोनों की नजदीकी बड़ी और वर्ष 2018 में फरवरी माह में दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved