इंदौर। शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस साल डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन के हवाई सर्वे में 382 जगह लार्वा पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हवाई सर्वे में भंवरकुआं में 198, सपना-संगीता रोड पर 134 जगह, गीता भवन पर 50 जगह लार्वा पाया गया, जिसे कर्मचारियों द्वारा नष्ट किया गया।
ड्रोन के माध्यम से शहर की बिल्डिंग की छतों सहित अन्य इलाकों में जमा पानी और लार्वा की खोज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में इस साल डेंगू मरीजों की संख्या 113 ही है। 8 जुलाई के बाद से अभी तक डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। इस साल अभी मलेरिया के सिर्फ 4 मरीज ही सामने आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved