• img-fluid

    वायु गुणवत्ता के मामले में शहर की आबोहवा, नम्बर वन

  • July 19, 2022

    इंद्र देव की कृपा से अच्छी बारिश के साथ पिछले छह दिनों से

    शहर के खुशगवार  मौसम में वायु प्रदूषण न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

    इंदौर। सावन के महीने में अच्छी बारिश ने जहां शहरवासियों में हर्षोल्लास के साथ चेहरे पर चमक ला दी है, वहीं 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक पिछले वर्ष जुलाई माह की अपेक्षा इस महीने में शहरवासियों को सांस लेने के लिए साफ, स्वच्छ और शुद्ध आबोहवा मिल रही है ।

    पिछले छह दिनों में शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 36 से लेकर 54 सूचकांक तक रहा है, जबकि   प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार वायु प्रदूषण के मामले में नम्बर वन होने के लिए शहर में वायु गुणवत्ता 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होना चाहिए। फिलहाल तो इन्दौर शहर की आबोहवा वायु गुणवत्ता के लिए तय किये मापदंडों से भी बेहतर है। गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता का सूचकांक 36, इसके बाद 14 जुलाई को 38 तो, वहीं 15 तारीख को दोबारा 36 रहा। इसके बाद फिर 16 तारीख को 54 व 17  को 51 और 18 तारीख को 43 रहा।


    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वायु प्रदूषण के मामले में नम्बर वन  के लिए वायु गुणवत्ता 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होना चाहिए। वार्षिक औसत 60 होना चाहिए। 24 घण्टे में पीएम 10 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर सामान्य मानी जाती है।  हवा रुकने से वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। बारिश तेज होने या हवा के तेज चलने से वायु प्रदूषण कम हो जाता है। 10 माइक्रोन से छोटे आकार के महीन धूल कण पीएम10 तथा 2.5 माइक्रोन से छोटे पीएम 2.5 कहलाते हैं।

    Share:

    भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे 19 मजदूर डूबने से लापता

    Tue Jul 19 , 2022
    नई दिल्‍ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक बड़ा हादसा होने का समाचार आया है। बताया जा रहा है कि चीन बार्डर (china border) पर काम करने वाले मजदूरों के समूह के 19 लोग डूबने से लापता हो गए हैं, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। बारिश और भूस्‍खलन (landslide) की वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved