img-fluid

Tandav में भी दलित समाज के लिए की टिप्पणी, CSP से मिलने पहुंचे भाजपाई

January 20, 2021


देवी-देवताओं पर टिप्पणी के बाद अब हरिजन एक्ट में भी कार्रवाई की मांग
इंदौर। वेब सीरिज तांडव पर चल रहा बवाल अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों पर एफआईआर हो गई हो, लेकिन इस फिल्म में दलित समाज के खिलाफ भी टिप्पणी की गई है। इसी से आक्रोशित भाजपा अजा मोर्चा ने भी कल जूनी इंदौर सीएसपी को आवेदन दिया है और इस मामले में जांच कर हरिजन एक्ट में भी मामला दर्ज करने की मांग की।


ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई फिल्म तांडव के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। फिल्म निर्माताओं पर हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अश्लील शब्द उपयोग करने का आरोप है। कल भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर के साथ दलित समाज के लोग और भाजपा कार्यकर्ता जूनी इंदौर सीएसपी दिशेष अग्रवाल से मिलने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन देकर फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ हरिजन एक्ट में भी प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने सबूत के साथ बताया कि फिल्म निर्माता और निर्देशक ने जानबूझकर दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। आवेदन में अमेजॉन की कंटेंट नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरिज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी, कलाकार सैफ अली खान, अय्यूब खान व अन्य कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि धार्मिक व जातिगत भावनाएं भडक़ने से रोकी जा सकें।

Share:

रेलवे का प्लेटफार्म टिकट अभी भी 50 रुपए, लेकिन काउंटर से नहीं बेचते

Wed Jan 20 , 2021
अभी कुछ और महीने यात्रियों को छोडऩे ट्रेन तक नहीं जा सकेंगे परिजन इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम होती जा रही हो, लेकिन रेलवे स्टेशन पर अभी भी यात्रियों को छोडऩे और लेने आने वाले परिजनों पर रेलवे प्रशासन ने रोक लगा रखी है। रेलवे प्रशासन ने पहले की तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved