नई दिल्ली। मगंलवार को नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने सोनी टीवी को लीगल नोटिस भेजा है। ‘सूपर डांसर 3’ में बच्चे से अनुपयुक्त सवाल पूछने के चलते ये नोटिस भेजा गया है। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ‘सुपर डांसर 3’ के जजेज चाइल्ड कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर सवाल कर रहे हैं। कमिशन ने चैनल से ये कंटेंट डिलीट करने के लिए कहा है, इसके साथ ही इस मामले में जवाब भी मांगा गया है।
बाल अधिकार निकाय ने कहा कि उसे ट्विटर पर एक वीडियो मिला जिसमें एक डांस शो के जजों ने मंच पर एक बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील और यौन रूप से स्पष्ट सवाल पूछे गए हैं। कमिशन ने चैनल से कहा है कि हर प्लेटफॉर्म से उस कंटेंट को तुरंत हटा दिया जाए। इसके अलावा जवाब मांगा है कि इस शो में चाइल्ड आर्टिस्ट से इस तरह का अनुचित सवाल क्यों किया गया है। कमिशन ने चैनल से कहा है कि इस तरह के अनुचित कंटेंट को चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए।
चैनल से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये एपिसोड चार साल पुराना था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के संबंध में उसी वक्त सफाई पेश कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इतने पुराने कंटेंट को अब जांच के दायरे में क्यों रखा जा रहा है, इस बात की उन्हें हैरानी है। सूत्र ने कहा कि चैनल और प्रोडक्शन टीम आवश्यक कार्रवाई करेगी, और जल्द ही आयोग के पास अपना बयान दर्ज कराएगी।
शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु द्वारा जज किए गए, सुपर डांसर 3 का 23 जून, 2019 को ग्रैंड फिनाले था। लोकप्रिय टेलीविजन स्टार ऋत्विक धनजानी और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने शो होस्ट किया था। तीसरे सीज़न की विजेता कोलकाता की रूपसा बतब्याल थीं। सुपर डांसर चौथे सीजन के बाद 2021 में खत्म हो गया, और इसकी जगह चैनल पर एक और डांस-आधारित शो इंडियाज बेस्ट डांसर ने ले ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved