इंदौर। 24 घंटे में 487 और मरीज मिल गए हैं। हालांकि रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या सिर्फ 468 ही बताई गई, जबकि क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या बढक़र 487 हो गई है। आश्चर्यजनक रूप से नए क्षेत्र लगातार घटते जा रहे हैं और आज भी सिर्फ 3 क्षेत्रों में ही एक-एक कोरोना मरीज मिले, जबकि पुराने क्षेत्रों में ही अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इनमें सबसे ज्यादा सुदामा नगर और विजय नगर में 31 मरीज मिले हैं, तो हुजुरगंज में भी एक साथ 9 मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई।
बीते कुछ दिनों से इंदौर में रोजाना 450 से 500 के बीच मरीज मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक 500 का आंकड़ा एक बार भी पार नहीं हुआ है, मगर उसके आसपास ही मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटे में 487 और मरीजों का इजाफा हो गया, जिसके चलते कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हजार 90 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 551 बताई गई। अभी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 4330 मरीजों का उपचार चल रहा है। कल सेम्पलिंग भी बढ़ाई गई और 3240 नए सेम्पल जांच के लिए भेजे गए, तो 24 घंटे में 3163 सेम्पलों की जांच की गई। क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक नए क्षेत्र घटकर मात्र 3 रह गए, जिनमें न्यूयॉर्क सिटी, जामनिया गांव और क्लासिक विहार में एक-एक मरीज ही मिले, लेकिन सबसे ज्यादा 17 सुदामा नगर में और उसके बाद विजय नगर में 14 मरीज मिले हैं। यानी इन दोनों क्षेत्रों से ही 31 मरीज और 24 घंटे में बढ़ गए, तो हुुजुरगंज में 9 मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई। वहीं गुमाश्ता नगर और कोरोना के सबसे बड़े गढ़ बने सुखलिया में 8-8 मरीज और मिले हैं। इतने ही मरीज महेश गार्ड लाइन में भी सामने आए। वहीं सूर्यदेव नगर में 7, तो योजना क्र. 71, त्रिवेणी कालोनी, एयरपोर्ट और रेसीडेंसी एरिया में भी 6-6 मरीज और मिले हैं। नंदा नगर, शिवशक्ति नगर, वैशाली नगर, सिल्वर स्प्रिंग, राजेन्द्र नगर में भी 5-5 मरीज बढ़ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved