• img-fluid

    सिरोंज शासकीय अस्पताल में नर्स ने जडा़ दिया थप्पड़, नही होती कार्यवाही, परिजनों ने दिया धरना

  • September 20, 2022

    सिरोंज। सरकार के द्वारा अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है। उधर दर्द से बहू तड़प रही थी इसके बाद सास लक्ष्मीबाई ने ड्यूटी नर्स से उसको देखने के लिए दो-तीन बार बोला तो, नर्स बोली इतनी जल्दी आ गई ओर नर्स ने सास को थप्पड़ भी जड़ दिया।
    जिसके बाद सोमवार को सुरेंद्र रघुवंशी को जानकारी लगी तो वह शासकीय अस्पताल पहुंचे लक्ष्मीबाई उनके परिजनों के साथ अस्पताल के मेन गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाली नर्स पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा सूचना मिलने पर एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने नायब तहसीलदार को धरने पर बैठे लोगों के पास भेजा तो रघुवंशी ने नायब तहसीलदार से मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में डिलीवरी करवाने के लिए लक्ष्मी बाई अपनी बहू को लेकर रविवार की रात्रि में आई थी इनकी बहुत दर्द के कारण तड़प रही थी इन्होंने नर्स से उसको देखने के लिए बोला तो देखने लिए पर नर्स ने इनको चांटा जड़ दिया इस तरह का व्यवहार कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी डॉक्टर और नर्सों की होती है।



    यहां के अस्पताल में तो उल्टा ही आलम देखने को मिल रहा है हमेशा मरीजों के साथ मारपीट तथा डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली लंबे समय से की जा रही है । वहीं जो परिजन नर्सों की जेब गर्म नहीं करते हैं उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है इसमें भी इसी तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। गलत व्यवहार के साथ थप्पड़ मारने वाली नर्स पर तत्काल कड़ी कार्यवाई की जाए उसके बाद अस्पताल प्रभारी को नायब तहसीलदार ने मामले में कार्यवाई करने के निर्देश दिए इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब देखना है कि मरीजों के साथ गलत व्यवहार तथा उनके साथ आए परिजनों से मारपीट करने वाली नर्स पर ठोस कार्यवाई होगी या फिर हर बार की तरह कार्यवाई के नाम पर खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा । पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

    Share:

    सीएमओ की मनमानी हठधर्मिता के आगे बेबस सफाई कर्मचारी, कारनामों को लेकर फिर चर्चाओं में इशांक धाकड़

    Tue Sep 20 , 2022
    …लगे सीएमओ नप अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे गुना। नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ अपने चर्चित कारनामों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं मनमानी पूर्वक कार्य करने को लेकर कुछ दिनों से सफाई कर्मचारी भारी रोष में है अपनी जायज मांगे पूरी ना होने के चलते सोमवार को 3 कर्मचारी संगठनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved