img-fluid

सिमरोल में प्रेमी जोड़े ने खेत में पीया कीटनाशक

August 20, 2021

घरवाले शादी कराने को राजी नहीं हुए तो उठाया कदम, दोनों गंभीर
इंदौर। एक प्रेमी जोड़े (Lover couple) ने खेत में कीटनाशक (pesticide) पीकर (drinking) जान देने की कोशिश की। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सिमरोल पुलिस (Simrol police) ने बताया कि बेरछा गांव (Berchha village) में रहने वाले पवन पिता रामजी लाल और सोनाली नामक युवती को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि पवन के पिता की मौत हो चुकी है। वह मामा के गांव में मां के साथ रहता है। यहीं रहने वाली सोनाली से उसकी दोस्ती थी और दोनों शादी (marriage) करने का मन बना चुके थे, लेकिन सोनाली के घरवाले पवन को पसंद नहीं करते थे। रात को ही दोनों खेत में गए और सुबह-सुबह जहर खाने के बाद घर फोन लगाकर यह बात बताई। परिजन जैसे-तैसे खेत में पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया। दोनों की हालत नाजुक (condition critical) बनी हुई है।


शादी से इनकार, पटरी पर लेट गई
बीते दिनों मांगलिया गांव (Manglia village) के समीप रेलवे ट्रैक (railway track) पर एक नाबालिग की कटी हुई लाश मिली थी। इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया। किशोरी मांगलिया की ही रहने वाली थी। उसका एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग था। किशोरी शादी करना चाहती थी, लेकिन नाबालिग शादी से इनकार कर रहा था। इसी के चलते वह ट्रेन के सामने जाकर लेट गई। पुलिस ने बाल अपराधी को ललितपुर से पकड़ा है। पुलिस ने वहां अफवाह फैलाई थी कि किशोरी की मौत का जिम्मेदार सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras ) में कैद हुआ। वह यहां सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras ) देखने आया और पुलिस के हाथ लग गया।

Share:

विकास दुबे एनकाउंटर केस में न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट में पुलिस को क्लीनचिट

Fri Aug 20 , 2021
लखनऊ. कानपुर के बिकरु कांड (Bikru Case) और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले (Gangster Vikas Dubey Encounter) की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग (Judicial Commission) ने पुलिस टीम को क्लीनचिट दे दी है. आयोग के अनुसार इस मुठभेड़ के फर्जी होने के सबूत नहीं मिले हैं. इस न्यायिक आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved