नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने श्रद्वा वॉकर मर्डर केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में डिजिटल और फोरेंसिक एविडेन्स (सबूत) शामिल किए गए हैं। नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट तीन हजार पेज की है। इस चार्जशीट में आफताब के मोबाइल फोन की सर्च हिस्ट्री को शामिल किया गया है। इसमें आफताब की ट्रेवल हिस्ट्री जहां-जहां बॉडी पार्ट्स को फेंका गया था ये सब शामिल किया गया है।
इस चार्जशीट में श्रद्वा वॉकर के फोन की गूगल लोकेशन्स को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि कैसे श्रद्वा का फोन दो बार मुंबई गया और फोन की हिस्ट्री कैसे गायब की गई। चार्जशीट में आफताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री जिसमें फ्लेयर गन समेत तमाम डिजिटल सबूतों को शामिल किया गया है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट को साकेत कोर्ट के एमएम अविरल शुक्ला की कोर्ट में दाखिल किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved