img-fluid

MP के शिवपुरी में भीड़ ने महिला जेई समेत बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कपड़े फाड़े

March 09, 2025

शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली कर्मचारियों की टीम पर हमला (Attack on Electricity Workers team) करने का मामला सामने आया है। बिजली बिल की बकाया वसूली के लिए गई टीम में महिला जूनियर इंजीनियर (Female Junior Engineer) समेत कई कर्मचारी मौजूद थे। भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन भी छीन लिए।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में मास्टर कॉलोनी में शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। बिजली बिल की बकाया वसूली के लिए गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना में महिला जूनियर इंजीनियर समेत कई कर्मचारी मौजूद थे। भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिए। विभाग की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया।


जेई कैलाश अहिरवार ने बताया कि बिजली विभाग की टीम लोक अदालत में धारा 135 के अंतर्गत बनाए गए प्रकरणों में बकाया राशि पर छूट देने का प्रचार प्रसार और वसूली करने फतेहपुर क्षेत्र स्थित बाली मास्टर कॉलोनी पहुंची थी। इस दौरान टीम को वहां अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से जुड़े तार हटा दिए। इस पर कॉलोनी के कुछ लोगों रूपेश बेड़िया, जैकी बेड़िया, सुरेंद्र बेड़िया, सुजीत बेड़िया, मौनू भार्गव और हरिओम शर्मा ने विरोध किया और विवाद करने लगे।

बिजली विभाग के कर्मचारियों के अनुसार जब उन्होंने समझाने की कोशिश की कि केवल अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन हटाए जा रहे हैं, तो उक्त लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर बिजली कर्मचारियों को धक्का देकर मारपीट की गई। इस घटना में सौभाग्य लोधी, घनश्याम यादव, मनेन्द्र पाल और गजेन्द्र परिहार को चोटें आईं। शासकीय वाहन के पीछे का कांच भी तोड़ दिया गया। सहायक प्रबंधक पूजा वर्मा, रवि भोज, आमिल खान और मुकेश भदौरिया ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उनकी बात नहीं सुनी।

भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिए। कुछ अधिकारी किसी तरह वहां से भागकर बच निकले। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सहायक अभियंता कैलाश अहिरवार और पूजा वर्मा ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग की शिकायत पर 6 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

  • यह कोई फ्रीज नही है जो सिर्फ देखा और अच्छा लगा तो खरीद, अमेरिका के F-35 विमानों पर वायुसेना प्रमुख की दो टूक

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली । हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के अमेरिका दौरे (US tour)पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump)ने भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट(F-35 stealth fighter jets to India) बेचने की पेशकश की थी। अब इसको लेकर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved