• img-fluid

    शाहजहांपुर में BJP विधायक ने पेन से खोदकर दिखा दी सड़क, ठेकेदार और JE की लगाई क्लास

  • May 28, 2024

    शाहजहांपुर (Shahjahanpur)। वायां से भाजपा विधायक चेतराम ने निर्माणाधीन सड़क (road under construction) की गुणवत्ता पर सवाल उठा दिया। रविवार शाम को पेन से सड़क का किनारा उखाड़कर बोले, दो दिन पहले बनी यह सड़क भला कितने दिन रुकेगी? मिट्टी के ऊपर ही बजरी-कोलतार डाल दिया है…देखो, हाथ से भी उखड़ जाएगी।

    बता दें कि सोमवार को उनका वीडियो प्रसारित होने के बाद लोक निर्माण विभाग का जवाब आया कि सड़क डालने के 10 मिनट बाद ही विधायक आ गए थे। उस समय ताजा कोलतार पड़ा था इसलिए पेन से उखड़ गया, इसे जमने में 24 घंटे लगते हैं। इसके बावजूद शिकायत है तो गुणवत्ता निरीक्षण किया जाएगा। आरोप-सफाई के बीच इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर बहस छिड़ गई कि अपनी ही सरकार में भाजपा विधायक को गुणवत्ता पर सवाल क्यों उठाना पड़ गया।



    30 करोड़ की लागत से बन रही सड़क
    लोक निर्माण विभाग 30 करोड़ रुपये से बिलसड़ी खुर्द से पिपरिया कप्तान गांव तक 17.6 किमी सड़क डलवा रहा है। यह कार्य गाजियाबाद की शर्मा कन्सट्रेक्शन को दिया गया है। विभागीय इंजीनियर के अनुसार, 11 किमी में आठ सेमी मोटाई की सड़क डाली जा चुकी। शेष हिस्से पर काम चल रहा है। इसके बाद अंतिम चरण में पूरी सड़क पर तीन सेमी मोटाई की लेयर डालकर निर्माण पूरा होगा।



    कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
    अवर अभियंता अनिमेष श्रीवास्तव ने बताया कि शेष कार्य आठ महीने में पूरा करना है। रविवार शाम को अचानक विधायक चेतराम रघुनाथ गांव के पास सड़क की गुणवत्ता जांचने पहुंचे। सोमवार को उन्होंने फोन पर बताया, कई दिनों से ग्रामीणों की शिकायत आ रही थी कि सड़क निर्माण मानक अनुरूप नहीं हो रहा है। निर्माण शुरू करने से पहले रास्ते की मिट्टी तक साफ नहीं की गई।

    मौके पर स्थिति संतोषजनक नहीं मिली, इसलिए लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन महेंद्र पाल से जांच कराने को कहा है। विधायक की आपत्ति आने के संबंध में एक्सईएन ने बताया कि सड़क निर्माणाधीन है। ढाई-ढाई मीटर की दोनों लेन का काम पूरा होने के बाद सड़क का अंतिम चरण का काम होना है। पेन से सड़क उखाड़े जाने की जानकारी पर जांच करा रहे हैं।

    लोक निर्माण विभाग मंत्री के जिले का मामला
    सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है। विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद इसी जिले के रहने वाले हैं। अब पार्टी के विधायक ने निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो इंटरनेट मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया। कार्यदायी संस्था के मैनेजर अजय जैन का कहना है कि सड़क निर्माण मानक के अनुरूप हो रहा है, फिर भी किसी को शिकायत है तो दूर करेंगे। सड़क निर्माण तय अवधि में पूरा करेंगे।

    Share:

    पंचायत 3 के डायलॉग्स ने जीता दिल, फैंस बोले- अबकी बार फुलेरा की सरकार

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। ‘पंचायत 3’ (‘Panchayat 3’) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस इसके मुरीद हो गए हैं। ट्रेलर में ही सचिव जी, बनराकस और प्रधान जी ने उनका दिल जीत लिया है। इस बार फुलेरा गांव में पंचायत (Panchayat in Phulera village) चुनावे होने वाले हैं, जिसमें बनराकस भी मैदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved