img-fluid

ग्वालियर के लिए ‘अनुराग’ की तलाश

July 06, 2021

  • किसी एक अफसर के नाम पर सहमत नहीं हो पा रहे नेता

भोपाल। प्रदेश में पिछले एक महीने से भारतीय प्रशासनिक अफसरों (Indian Administrative Officers) के थोकबंद तबादलों की अटकलें चल रही हैं। तबादलों की सूची भी तैयार हो गई है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सूची को हरी झंडी नहीं दी है। संभावित फेरबदल में डेढ़ दर्जन करीब कलेक्टर (Collector), दो संभायुक्त के नाम भी शामिल हैं। ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) को भी बदले जाने की संभावना है, लेकिन ग्वालियर का नया कलेक्टर (Collector) किसे बनाया जाए। इसको लेकर नेताओं की पंसद के अफसर की तलाश जारी है।
पिछले साल 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा में शामिल होने के बाद कमलनाथ  सरकार (Kamal Nath Government) ने विदिशा, ग्वालियर और गुना कलेक्टरों का तबादला कर दिया था। ग्वालियर के पूर्व कलेक्टर अनुराग चौधरी सिंधिया की पसंद के अफसर बताए जाते हैं। 20 मार्च को कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) गिरने के बाद चौधरी को फिर से ग्वालियर कलेक्टर बनाने की पुरजो कोशिशें हुईं, लेकिन भाजपा नेताओं (BJP Leader) के वीटों की वजह से चौधरी फिर से ग्वालियर के कलेक्टर नहीं बन पाए। हालांकि कलेक्टर बनने की प्रतीक्षा में चौधरी अभी भी आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त कार्यालय में पदस्थ हैं और जमीनों के मामले देख रहे हैं। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) को लेकर भाजपा के नेताओं की पसंद-नापसंद देखी जा रही है। फिलहाल किसी अफसर के नाम पर नेताओं की सहमति बनने तक कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Kaushlendra Vikram Singh) ही ग्वालियर कलेक्टर रहेंगे। खास बात यह है कि कौशलेंद्र न किसी नेता के खास है और न ही किसी नेता को उनके काम से आपत्ति है। जबकि भाजपा (BJP) एक बड़ा गुट ग्वालियर के लिए ‘अनुराग’ चाहता है।

बदल सकते हैं इन जिलों के कलेक्टर
बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य, होशंगाबाद धनंजय सिंह, अलीराजपुर सुरभि गुप्ता, छतरपुर शीलेन्द्र सिंह, खरगोन अनुग्रह पी, मंदसौप मनोज पुष्प, रायसेन उमाशंकर भार्गव, विदिशा पंकज जैन को बदला जा सकता है। खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी को छोड़कर अन्य की पोस्टिंग कमलनाथ सरकार ने की।

इनके नाम भी सूची में
अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा, हरदा संजय गुप्ता, नरसिंहपुर वेदप्रकाश शर्मा, श्योपुर राकेश श्रीवास्तव, शहडोल सतेन्द्र सिंह, जबलपुर कर्मवीर शर्मा, बड़वानी शिवराज वर्मा, मंडला हर्षिका सिंह, टीकमगढ़ शुभम द्विवेदी के नाम भी तबादला सूची में बताए गए हैं। बड़वानी कलेक्टर हाल ही में आईएएस लोकेश जांगिड़ के आरोपों की वजह से विवादों में आए हैं। मुरैना एवं खरगोन कलेक्टर की शिकायतें ज्यादा हैं। टीकमगढ़ में जमीनों का मामला सीएम तक पहुंचा है। खास बात यह है कि इंदौर, उज्जैन कलेक्टर नहीं हटेंगे। निकट भविष्य में खंडवा लोकसभा चुनाव होना है, इस लिहाज से अनय द्विवेदी का तबादला नहीं होगा।

Share:

मध्यभारत की पहली स्वदेशी बायोरिसोर्सेबल वैस्क्यूलर स्केफोल्ड्स से हुई सफल एंजियोप्लास्टी

Tue Jul 6 , 2021
दिल के मरीजों को अब लगेगा गायब होने वाला स्टेंट इंदौर। मध्यभारत (Central India) में पहली बार स्वदेशी बायोरिसोर्सेबल वैस्क्यूलर स्केफोल्ड्स तकनीक (Indigenous Bioresourceable Vascular Scaffolds Technology) का उपयोग कर देश की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट (Female Cardiologist) ने एक सफल एंजियोप्लास्टी (Successful Angioplasty) कर मरीज (Patient) को एक ऐसा स्टेंट लगाया, जो समय के साथ शरीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved