नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर(Bollywood) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने सिनेमा जगत में खुद को एक कामयाब कलाकार के तौर पर साबित किया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने लंबे वक्त तक रोमांटिक और चॉकलेटी बॉय (Romantic and chocolate boy) वाले किरदार किए हैं और अब वह लगातार अलग तरह के किरदारों में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) और ‘शमशेरा’ (Shamshera) जैसी फिल्मों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जबरदस्त एक्शन करते दिखाई पड़ेंगे.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर्दे पर चाहे जैसे भी दिखाई पड़ें लेकिन रियल लाइफ में वह काफी मस्तमौला इंसान हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक शो के दौरान बताया था कि वह स्कूल के दिनों में मेज के नीचे छिपकर अपनी लेडी टीचर की टांगों को घूरा करते थे. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया कि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें पनिश भी किया गया. उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को स्कूल बुलाया गया था और उनके सामने पूरी बात बताई गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved