img-fluid

सतना में अमेरिकी मूल के माता-पिता ने मातृछाया की बच्ची ईशानी को लिया गोद

April 29, 2024
सतना (Satna)। कलेक्टर अनुराग वर्मा (Collector Anurag Verma) ने रविवार को मातृछाया सेवा भारती (Matrachaya Seva Bharti) सतना पहुंचकर गोद लेने के इच्छुक अमेरिकी मूल के नागरिकों के हाथों में बच्ची ईशानी को सौंपा। कलेक्टर वर्मा (Collector Anurag Verma) ने मातृछाया में स्वयं उपस्थित होकर दत्तक ग्रहण की कार्यवाही पूर्ण की और इच्छुक दंपित्त से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।


उन्होंने कानूनी रूप से स्वयं अभिभावकों के हाथों में बच्ची को सौंपते हुए उनसे बच्ची को कभी अनाथ नहीं समझने का वचन लिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक 47 दत्तक ग्रहण के आदेश जारी कर बच्चों को गोद लेने के इच्छुक दम्पत्तियों को सौंपा जा चुका है। इनमें अप्रैल 2021 से मार्च 2022 में 7 बच्चे, अप्रैल 2022 से मार्च 2023 में 12 और अप्रैल 2023 से मार्च 2024 में 28 बच्चों के दत्तक ग्रहण आदेश जारी हुये हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा बच्चों के गोद लेने के मामले में नवाचार किया गया था। पहले गोद लेने वाले दंपत्ति को कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होना पड़ता था। लेकिन कलेक्टर वर्मा ने नई व्यवस्था करते हुये बच्चों को गोद लेने वाले दंपत्तियों को कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित नहीं होना पड़े। इसके लिये कलेक्टर स्वयं संबंधित संस्था में पहुंचकर दंपत्तियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर स्थिति के अनुसार बच्चों को सौंपते हैं।

Share:

TikTok से आखिर दिक्कत क्या है, जानें किन देशों ने लगा रखा है बैन?

Mon Apr 29 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टिकटॉक (TikTok) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिका (America) ने चीन की कंपनी बाइटडांस (Chinese company ByteDance) से कहा है कि वह अपनी पूरी हिस्सेदारी किसी अमेरिकी कंपनी (American company) को बेच दें या फिर उसे बैन कर दिया जाएगा। ऐसे में टिकटॉक (TikTok) की दिक्कत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved