• img-fluid

    दमोह के समनापुर गांव में 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, 20 बकरियों की मौत

  • November 21, 2023

    दमोह। दमोह जिले के तारादेही थाना के समनापुर गांव में सोमवार की शाम 11 केवी लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, जिससे वहां बैठी करीब 20 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जहां तार टूटकर गिरा वहां लोगों की उस समय आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया गया है कि सभी बकरियां घर के आंगन में बैठी थीं और ऊपर से बिजली का तार निकला था जो टूटकर सीधा बकरियों के उपर आ गिरा और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। समनापुर गांव निवासी दलसिंह पाल के घर पर यह घटना हुई जिस दौरान करंट का तार टूटा वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।


    पीड़ित दलसिंह पाल ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा जिससे जमीन पर बैठी 20 बकरियां करंट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। बकरियों से ही उसके परिवार का भरण पोषण होता था। इस घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिस समय घटना हुई उस घर के लोग बकरियों को जंगल से लाकर यहां छोड़कर दूसरे घर में हाथ, मुंह धोने चले गए थे इसलिए जनहानि नहीं हो पाई। घटना को लेकर तेंदूखेड़ा बिजली कंपनी के सहायक अभियंता एमएफ अंसारी का कहना हैं जानकारी मिलते ही बिजली सप्लाई बंद कराई दी गई। तार कैसे टूटा इसकी जांच कराई जायेगी।

    Share:

    अब तक का सबसे महंगा चुनाव, 3 हजार करोड़ का कालाधन खपा

    Tue Nov 21 , 2023
    230 सीटों पर 460 प्रमुख उम्मीदवारों को खर्च करना पड़े करोड़ों, कई सीटों पर तो 50 से 100 करोड़ तक खर्च कर देने की भी जानकारी आई सामने इंदौर, राजेश ज्वेल। चुनाव आयोग लाख मतदाताओं को ना खरीदने से लेकर चुनावी खर्च पर अंकुश के दावे करता रहा हो, मगर हर चुनाव में तय की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved