• img-fluid

    पीएम मोदी के भाई ने की ‘प. बंगाल मॉडल’ लागू करने की मांग, जंतर-मंतर पर दिया धरना

  • August 02, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी अपने संगठन की मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष हैं। प्रह्लाद के साथ संगठन के कई अन्य सदस्य भी हाथों में पोस्टर लेकर जंतर मंतर पर नारे लगाते दिखे। AIFPSDF के अध्यक्ष बिस्वंभर बसु ने कहा है कि अपनी नौसूत्रीय मांगों (nautical demands) को लेकर वे प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को वे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला(Speaker Om Birla) से भी मिलने वाले हैं।


    ‘पश्चिम बंगाल मॉडल’ लागू करने की मांग
    AIFPSDF की मांग है कि फेयर प्राइस शॉप पर अगर चावल, गेहूं, चीनी के साथ खाने के तेल और दालों का भी नुकसान होता है तो मुआवजा मिलना चाहिए। मांग है कि मुफ्त राशन वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को पूरे देश में लागू किया जाए। इसके अलावा संगठन की मांग है कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों बकाया मार्जिन का भुगतान जल्द कर दिया जाए।

    बसु ने बताया, हमारी यह भी मांग है कि फेयर प्राइस शॉप से ही खाने के तेल, दालों और एलपीजी गैस की सप्लाई होनी चाहिए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) को फेयर प्राइस डीलर्स को चावल और गेहूं की सीधी खरीद का भी अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद सौगता रॉय ने भी संसद में उनकी मांगें उठाई थीं।

    राशन की दुकान चलाते हैं पीएम मोदी के भाई
    बता दें कि प्रह्लाद मोदी राशन की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि राशन डीलरों की मांगों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि राशन डीलरों को जो कमीशन मिल रहा है वह बहुत ही कम है और उनकी तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में राशन डीलर अपनी जान को खतरे में डालकर सब तक राशन पहुंचाते थे ऐसे में उन्हें भी कोरोना वॉरियर घोषित किया जाना चाहिए।

    Share:

    250 रुपये से कम में मिल रहा टैबलेट, बच्चों के लिए खरीद सकते हैं आप

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली: स्मार्टफोन और इंटरनेट के जमाने में बच्चे कम उम्र में ही इन गैजेट्स के आदी हो जाते हैं. कई बार वे अपनी मस्ती में इन गैजेट्स को तोड़ भी देते हैं. इसी स्थिति से बचने के लिए आप उन्हें एक बेहतर विकल्प दे सकते हैं. हम आज जिस गैजेट पर चर्चा करेंगे वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved