रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में एक मासूम बच्चे (Innocent Children) की चना खाने से मौत हो गई। चने का दाना बच्चे की सांस नली में फंस गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल (Hospital) लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे ने मां सामने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना जिले के समेरा गांव में बुधवार देर शाम घटी। समेरा में रहने वाले दो साल के रौनक को भूल लगी थी, ऐसे में उसने प्लेट में रखा चना उठाकर खा लिया। कुछ ही देर बाद उसकी सांस फूलने लगी और दम घुटने लगा। बच्चे की आंखें भी पलट गईं। परिवार वाले उसे उठाकर तुरंत संजय गांधी अस्पताल भागे लेकिन, रास्ते में उसकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह काफी देर तब अस्पताल परिसर में बच्चे को गोद में लेकर बैठी रही और बिलख-बिलखकर रोती रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved