रतलाम । प्रशासन शासन ने जनता के पाले में गेन्द डाल दी है। लाक डाउन सहित सारे नियन्त्रणों से मुक्त कर दिया हे ,लोग सेर सपाटों में लग गए है । जामण पाटली, इसरथुनी,कनेरी डेम सहित अन्य स्थानों पर रविवार को मोज मस्ती के लिए लोग निकल पड़े। आसपास के ढाबों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
ऐसे में लोगों को इस बात की चिंता नही कि कोरोना से लोग केसे जंग लड़ रहे है। मौज मस्ती के एसे केन्द्रों पर अधिकतर वे लोग भी थे जो शाम 7 बजे अपना कारोबार बंद करने की घोषणा में शामिल है। लोगों का कहना है कि कोराना का प्रकोप फिलहाल थमने वाला नहीं है। जनता को मुर्ख समझने वाले राजनेता तो किस प्रकार राजनेतिक मजमों के जरिये फिजिकल डिस्टेन्स तथा बिना मास्क के जनता की भीड़ जुटा रहे है यह किसी से छुपा नही है। कम से कम नागरिक तो समाज के आम आदमी के स्वास्थ्य की चिंता करें। अन्यथा कोराना के मरीजों का बढ़ता आंकडा थमने वाला नहीं और मरने वालों का आंकडा भी लापरवाह लोगों की कृपा से बढ़ेगा ही। इसलिए स्वंय को दुसरों की भी चिंता करना होगी और अपना भी ध्यान रखना होगा।
नागरिकों को इस बात की भी चिंता है कि कई प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। शासकीय मशनरी भी गत छ: माह से लगातार कर्मवीर की भूमिका निभाते हुए कोरोना से बचाव के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। यह कर्मवीर भी जनसेवा करते-करते थक से गए है। अब यह कर्मवीर चाहते है कि जनता-जनार्दन स्वयं जागृत होकर शासन के निर्देशों का पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करें।
रतलाम जिला प्रदेश में कोरोना प्रभावित 10 जिलों में स्थान बना चुका है। यहां निरंतर कोरोना के प्रकरण बड़ रहे है और मृतकों की संख्या भी 30 को पार कर चुकी है। ग्रामीण इलाकों में भी यह तेजी से फैल रहा है, इसलिए लोग और अधिक चिंतित है कि आने वाले दिनों में कही यहां आंकड़ा जो अभी सैकड़ों की संख्या में है कही हजारों की संख्या में न पहुंच जाए। अभी तक 1408 पाजेटीव मरीज जिले में आ चुके है, जिनमें से 1086 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक्टिव कंटेनमेंट एरिये की संख्या भी निरंतर बड़ रही है। अभी एक्टीव कंटेनमेंट एरिये की संख्या 379 है।
विभागीय कार्यालयों में कर्मचारियों, अधिकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य चल रहा है। वहीं बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी स्वास्थ्य परीक्षण चौकियां बनाई गई है। अभी तक बाहर से आए यात्रियों, श्रमिकों की संख्या जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है उनकी संख्या 1 लाख 43 हजार 399 है। जिले में वार्ड और ग्राम स्तर पर 1565 सर्विलेंस टीमें कार्य कर रही है। कंटेनमेंट एरियों में भी सर्वे कार्य चल रहा है. अभी तक 36 हजार 533 लोगों का जावरा और रतलाम में सर्वे किया जा चुका है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved