img-fluid

रतलाम में गौवंश भरा ट्रक पलटा, करीब 40 गाय-बछडों की मौत…सुबह-सुबह हंगामा

November 09, 2021

  • सैलाना-पिपलौदा रोड पर ग्राम कच्रिया के समीप सुबह करीब बजे हुई घटना, तस्करी कर वध हेतु ले जाया जा रहा था गौवंश

रतलाम। आज सुबह सुबह पिपलौदा सैलाना मार्ग (Piploda Sailana Marg) पर उस समय हंगामा शुरु हो गया जब यहा एक गौवंश भरा ट्रक पलटा और उसमे ले जाई जा रही गाय बछडों में से करीब 40 पशुओ की मौत हो गई। मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए आगे की कार्रवाई की। मिली जानकारी अनुसार सैलाना-पिपलौदा मार्ग पर ग्राम करिया के समीप आज सुबह करीब 5 बजे राह से गुजरते व्यक्ति ने सडक़ के समीप ट्रक पलटा देखा। करीब जाकर देखने पर पता चला कि कई गाय व बछडे मृत व घायल अवस्था में पडे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। थोडी देर में वहां हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और हंगामा शुरु कर दिया। कुछ देर के लिए यहा आक्रेािशत भीड ने चक्काजाम भी कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंचे सैलाना एसडीपी संदीप कुमार निगवाल, सैलाना टीआई शिवमंगल सेंगर (TI Shivmangal Sengar) और पिपलौदा टीआई श्री मालवीय (Piploda TI Sri Malviya) ने लोगो को समझाया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। सूत्रों के मुताबिक इस दूघर्टना में गाय बछडों को मिलाकर करीब 40 गौवंश की मौत हो गई बाकी गौवंश घायल भी हुआ। जो ट्रक पलटा वह पिपलौदा से सैलाना की ओर आ रहा था और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मिली। ट्रक पर आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) , हरियाणा (Haryana) ओर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की नंबर प्लेटे लगी मिली जिससे आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में अवैध रुप से गौवंश भरते हुए वध के लिए ही ले जाया जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस और ग्रामीण मौजूद थे तथा शव उठाने की कार्रवाई की जा रही थी।


Share:

44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo का नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स

Tue Nov 9 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्‍ट Vivo V23e स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। यह Vivo V23 सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन है, जिसके तहत Vivo V23e 5G, Vivo V23 और Vivo V23 Pro+ आदि फोन लॉन्च हो सकते हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved