राजगढ़। आम आदमी और पुलिस के बीच नोक झोंक होना कोई नई बात नहीं इस तरह के मामले आए दिन मीडिया में देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन जबसे कोरोना महामारी (corona pandemic) सामने आई उसी समय से पुलिस ओर आम लोगों के बीच की तस्वीरें भी अलग-अलग प्रकार की देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ (Rajgarh) में देखने को मिला जहां एक किसान को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने सबके सामने मारपीट कर दी। फिर क्या था किसान ने भी पुलिस के जवान हाथा पाई कर दी। पुलिस की इस पिटाई और किसान द्वारा पुलिसकर्मी (policeman) की धुलाई का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के सुठालिया बस स्टैंड के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड की जांच कर रही थी। टीम के सहयोग के लिए वहां पुलिसकर्मिर्यों की ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिसकर्मी बाजार में आने वाले लोगों को रोककर उनकी जांच करवा रहे थे। इसी समय मांगीलाल भिलाला चौकी गांव के एक किसान से पुलिस ने कोविड जांच कराने को कहा, किसान प्रधान आरक्षक विनोद यादव जांच से मना करते हुए आगे बढ़ने लगता है तभी प्रधान आरक्षक ने भरे बाजार में किसान की जमकर पिटाई कर दी। किसान ने भी पिटाई गुस्सा होकर पुलिसकर्मी की धुलाई कर दी, हालांकि किसान को पुलिस पकड़कर थाने ले गई।
इस मामले में ब्यावरा एसडीओपी किरण अहिरवार का कहना है कि किसान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था। उसी को लेकर जब प्रधान आरक्षक विनोद यादव ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा तो किसान ने प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved