img-fluid

राजस्थान में सचिन पायलट समर्थकों ने ठुकराए गहलोत सरकार के दिए पद, जानिए वजह

March 02, 2022

जयपुर। राजस्‍थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान में लगता है कि एकबार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के खेमे के खिलाफ सचिन पायलट गुट अभी खफा है, क्‍योंकि राजस्थान में पार्टी में सुलह कराने की कांग्रेस हाईकमान (Rajasthan Congress) की कोशिशें एक बार फिर से फेल होती दिख रही हैं। अब निर्दलीय विधायक और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक ही पायलट कैंप के खिलाफ सामने आते दिख रहे हैं।



मीडिया खबरों के अनुसार राजस्‍थान में अशोक गहलोत सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर घमासान छिड़ गया है। यहां राज्य सरकार की ओर से 74 नेताओं के नामों की घोषणा की गई, जिन्हें राजनीतिक नियुक्तियां दी गई हैं, लेकिन इनमें से सचिन पायलट के करीबी दो सीनियर नेताओं ने पद लेने से ही इनकार कर दिया। दूसरी लिस्ट में विधायक सुरेश मोदी का नाम था, जिन्हें ट्रेड वेलफेयर बोर्ड का चेयरमैन बनाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा विधायक जीआर खटाना को बिल्डिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कमिटी का चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही इसके अलावा कांग्रेस की सीनियर नेता अर्चना शर्मा को राजस्थान सोशल वेलफेयर बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया है। खटाना और सुरेश मोदी दोनों को ही सचिन पायलट के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। लेकिन इन दोनों ही नेताओं ने पद लेने से इनकार कर दिया है।

राज्य सरकार की ओर से अब तक कुल 52 विधायकों को अलग-अलग बोर्ड्स में चेयरपर्सन बनाया जा चुका है। कई लोगों को निगमों और आयोगों में भी जगह दी गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुशील असोपा को भूमि विकास बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पद को न लेने की जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं राज्य सरकार की ओर से दी गई राजनीतिक नियुक्ति को खारिज करता हूं। यह जिम्मेदारी मेरे सलाह लिए बिना ही दी गई थी। मैंने किसी पद के लिए कांग्रेस जॉइन नहीं की थी। मैं बिना किसी स्वार्थ के पूरी जिंदगी काम करता रहूंगा।’ सचिन पायलट के एक और भरोसेमंद राजेश चौधरी ने भी बिना कोई कारण बताए पद स्वीकारने से मना कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं पार्टी हाईकमान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्ता हूं, जिसने मुझे यह मौका दिया, लेकिन मैं इस जिम्मेदारी को नहीं ले सकता। मैं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा और एक वर्कर के तौर पर हमेशा उपलब्ध रहूंगा।
विदित हो कि लंबे समय से राजस्थान की सत्ता के सिंघासन के लिए कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए नेता एक एक दूसरे का विरोध करते रहते हैं। यही कारण है यहां कांग्रेस में दो गुट काम कर रहे हैं।

Share:

भारत में 18 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स पर लगा बैन, कहीं आप भी तो नहीं आ गए लपेटे में

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने जनवरी में महीने में भारत में लाखों यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है। दरअसल, WhatsApp ने जनवरी महीने में भारत में बैन किए गए अकाउंट की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। आईटी नियमों के मुताबिक, पब्लिश की गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved